उज्जैन। प्रेम प्रसंग में 2 दिन पहले फांसी लगाने वाली युवती की मौत हो गई। शास्त्री नगर में रहने वाली युवती का डेढ़ वर्ष पहले कराते सीखने के दौरान प्रशिक्षक से प्रेम प्रसंग हो गया। कराटे प्रशिक्षक ने युवती को शादी का झांसा दिया, लेकिन तीन दिन पहले युवक ने दूसरी युवती से शादी कर ली। उसी दौरान युवती ने जहर खाकर फांसी लगा ली। पुलिस ने गुरूवार को मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार नीलगंगा थाना क्षेत्र की बंगाली कॉलोनी में रहने वाली भावना रतन लाल सेन 33 वर्ष ने 30 नवंबर को रात में जहर खाने के बाद फांसी लगा ली थी। परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जिला अस्पताल के ड्यूटी कंपाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम कर गुरूवार सुबह पोस्टमार्टम कराया है।
बताया जा रहा है कि भावना का विद्यापति नगर में रहने वाले युवक से डेढ़ वर्ष पहले परिचय हुआ था। दोनों की दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गई थी। भावना युवक के यहां कराटे सीखने जाती थी। मृतिका के भाई आकाश सेन ने बताया कि विद्यापति नगर में रहने वाले सूरज ने बहन को कई दिनों तक शादी का झांसा दिया। 30 नवंबर को वह दूसरी लड़की से विवाह करने के लिए बारात लेकर घर से निकला था। उसने भावना से उस दौरान भी बात की। उससे बात करने के बाद बहन ने जहर खा लिया था और कुछ देर बाद फंदा गले में डालकर फांसी लगा ली थी।
नीलगंगा थाना पुलिस के अनुसार मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। भावना के माता-पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। वह भाई के साथ रहती थी। मृतिका का मोबाइल जब्त किया गया है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। (हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved