img-fluid

हमारे मंदिर तुम्हारे स्टूडियो नहीं, Shahrukh Khan की जवान का बायकॉट शुरू

September 06, 2023

मुंबई: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) की रिलीज़ (release) से एक दिन पहले वो हो गया जिसका डर था. ट्विटर पर जवान के बायकॉट वाला हैशटैग (Boycott hashtag) चलने लगा है. कई लोग जवान फिल्म के बायकॉट करने की बात कहते हुए ट्वीट (Tweet) कर रहे हैं. इससे पहले शाहरुख खान की ही पठान (Pathaan) के खिलाफ भी इसी तरह माहौल बनाया गया था. खूब बायकॉट ट्रेंड चला था. पर जब फिल्म रिलीज़ हुई थी तो उसने हिंदी सिनेमा (hindi cinema) के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे.

कल यानी सात सितंबर को देश और दुनिया में जवान बड़े पर्दे पर आएगी. एक दिन पहले ट्विटर पर विरोध और बायकॉट वाला खेल शुरू हो गया है. अलग अलग लोग अलग अलग कारण देकर शाहरुख की फिल्म के बायकॉट की बात कह रहे हैं. हालांकि इन ट्रेंड्स का कितना असर होगा ये कहना मुश्किल है क्योंकि एडवांस बुकिंग देखें तो जवान को लेकर लोगों में खासा क्रेज़ है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के 10 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं.

हो रहा बॉयकॉट
ट्विटर पर बायकॉट जवान मूवी नाम का हैशटैग चल रहा है. इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, “हमारे मंदिर तुम्हारे प्रमोशन के लिए स्टूडियो नहीं हैं. फिल्म की रिलीज से पहले ही क्यों तुम्हें हिंदू मंदिर याद आते हैं? इस बकवास को बंद करो.”


इसके अलावा दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के नाम वाले एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, “मैं जवान फिल्म के बायकॉट को किसी धर्म या कम्यूनिटी की वजह से सपोर्ट नहीं कर रहा. मैं इसे इसलिए सपोर्ट कर रहा हूं क्योंकि ये फिल्म क्रिमिनल बॉलीवुड का प्रोडक्शन है, जिन्होंने मेरे सुशांत की ज़िंदगी, हक और इज्जत छीना. बस.”

बायकॉट का उड़ रहा मज़ाक
एक तरफ लोग फिल्म का बायकॉट करने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई यूज़र इस बायकॉट ट्रेंड का ही मज़ाक उड़ा रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “इस ट्रेंड को फुल सपोर्ट है मेरा. सभी लोग सारे हॉल के टिकट बुक कर लो, ऐसे में टिकट न मिलने की वजह से कोई भी फिल्म देखने नहीं जा पाएगा.”

एक यूज़र ने लिखा, “बायकॉट जवान मूवी ने ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. अब मुझे पक्का यकीन हो गया है कि जवान फिल्म पठान के भी सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी.” एक यूज़र ने धमाल फिल्म का मीम शेयर किया. इसमें लिखा गया है, “जवान फिल्म का बायकॉट करने वाले लोग…जवान मूवी दिख रही है..हां, बायकॉट जवान ट्वीट कर दिया…नहीं करना था, अब वो 1500 करोड़ कमाएगी.”

Share:

जातीय जनगणना, अडानी मामले की जांच… संसद के विशेष सत्र पर सोनिया गांधी ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी

Wed Sep 6 , 2023
नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) द्वारा बुलाए गए संसद (Parliament) के विशेष सत्र (special session) को लेकर विपक्ष का कन्फ्यूजन दूर नहीं हुआ है. अब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखी (wrote letter) है. सोनिया ने अपनी चिट्ठी में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved