- महाकाल थाना पुलिस ने दुकानों पर दबिश देकर 30 हजार कीमत का 50 चकरी चायनिज मांझा जब्त किया
उज्जैन। कल शाम को कोट मोहल्ला क्षेत्र का मासूम बालक अपने नाना के साथ जा रहा था। इस दौरान वह चायनिज मांझे की चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसको 8 टाँके आए। इधर पुलिस ने कल विभिन्न दुकानों पर दबिश देकर 30 हजार रुपए कीमत की घातक डोर जब्त की लेकिन इसके पहले ही शातिर पतंगबाज खरीदी कर चुके थे।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि चायना डोर से घायल होने वाले बालक का नाम राहिल खान उम्र 5 साल है। कल शाम को वह अपने नाना नूरउद्दीन के साथ हरि फाटक पुल से निकल रहा था। इस दौरान वह चायनिज मांझे की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन कट गई जिस पर तत्काल उसे अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर उसे 8 टांके लगाए तथा भर्ती कर लिया गया। पूर्व में भी कई लोग चायनिज डोर से गंभीर घायल हो चुके हैं। इधर कल महाकाल थाना पुलिस ने कल शाम को विभिन्न क्षेत्रों की दुकानों पर दबिश दी तथा वहाँ से 50 से अधिक चायनिज डोर की चकरियाँ बरामद की हैं जिनकी कीमत 30 हजार रुपए से अधिक है। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए इंदौर गेट तिराहे से एक व्यक्ति को दो प्लास्टिक के बोरे में अवैध चायना डोर लिये हुए पकड़ा गया जिसमें 50 चायना डोर की चकरियाँ बरामद हुईं।