नई दिल्ली । दुनिया के महानतम मुक्केबाजों (boxers) में से एक माइक टायसन (Mike Tyson) जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. माइक टायसन की तबीयत काफी खराब हो चुकी है और वह व्हीलचेयर (wheelchair) पर आ चुके हैं. 56 साल के माइक टायसन की यह हालत लगातार गांजा (Hemp) लेने की वजह से हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माइक टायसन हर महीने गांजे पर लाखों रुपये खर्च करते हैं. टायसन गांजा अपने 420 एकड़ के खेत में गांजा उगाते हैं जिसके लिए उन्होंने कानूनी रूप से मंजूरी भी ली है.
माइकल जेरार्ड टायसन का जन्म 30 जून 1966 को न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में हुआ था. बचपन से ही माइक टायसन काफी शरारती स्वभाव के थे. तोतले जुबान की वजह से कुछ लोग टायसन का मजाक उड़ाते थे, तो टाइसन ऐसे लोगों से झगड़ पड़ते थे. माइक टायसन की शरारतों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 13 साल की उम्र तक वह 38 बार अरेस्ट हुए.
ऐसे बदल गई टायसन की जिंदगी
बॉबी स्टूड नाम के एक व्यक्ति ने माइक टायसन की प्रतिभा को पहचाना और कुछ महीनों तक उन्हें ट्रेनिंग दी. बाद में बॉबी ने माइक टायसन की मुलाकात एक अमेरिकी बॉक्सर के. डीअमाटो से कराई जो कि एक ट्रेनर और मैनेजर थे. डीअमाटो ने माइक टायसन को ऐसी ट्रेनिंग दी कि उनका करियर नया मोड़ ले लिया.
नतीजतन माइक टायसन साल 1981 और 1982 के जूनियर ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफल रहे. फिर 1984 में टायसन ने न्यूयॉर्क में आयोजित नेशन गोल्डन ग्लव्स में जोनाथन लिटा को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके धीरे-धीरे माइक टायसन ने बॉक्सिंग में अपना वर्चस्व स्थापित करना शुरू कर दिया. साल 1985 में महज 18 साल की उम्र में टायसन ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग की शुरुआत की.
20 साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
साल 1987 में टायसन ने सबसे कम उम्र में हैवीवेट चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल कर ली. तब वह महज 20 साल के थे. विवादों में रहने के बावजूद टायसन का बॉक्सिंग मे शानदार सफर बदस्तूर जारी रहा. टायसन ने एक प्रोफेशनल बॉकसर के रूप में 58 मुकाबलों में भाग लिया जिसमें उन्हें 50 मुकाबलों में जीत और छह मे हार मिली. खास बात यह रही कि टायसन ने 44 मुकाबले नॉकआउट के जरिए जीते.
विवादों में लगातार बने रहे टायसन
बॉक्सिंग के साथ-साथ माइक टायसन विवादों में लगातार बने रहे. साल 1992 में माइक टायसन को बलात्कार का दोषी ठहराया गया था और छह साल जेल की सजा सुनाई गई थी. हालांकि उन्हें तीन साल बाद ही पैरोल पर रिहा कर दिया गया था. साल 1997 में एक मैच के दौरान टायसन ने गुस्से में विपक्षी बॉक्सर इवांडर हॉलीफील्ड का कान काट लिया था. टायसन ने हॉलीफील्ड के दाएं कान को इतने जोर से काटा था कि उसका कुछ पार्ट कटकर बॉक्सिंग रिंग में ही गिर गया था.
माइक टायसन ने की है तीन शादियां
माइक टायसन की निजी जिंदगी उतनी कामयाब नहीं रही है. माइक टायसन ने अबतक तीन बार शादी की है और वह आठ बच्चों के पिता बने. उन्होंने पहली बार 1988 में अभिनेत्री रॉबिन गिवेंस से शादी की लेकिन एक साल में दोनों की शादी टूट गई. फिर टायसन ने साल 1997 पेशे से डॉक्टर मोनिका टर्नर के साथ सात फेरे लिए. बाद में 2003 में टायसन ने मोनिका से भी रिश्ता तोड़ लिया. साल 2009 में टायसन ने एल. स्पाइसर से शादी की जो अबतक कायम है.
2005 में लिया था रिटायरमेंट
साल 2005 में डैनी विलियम्स और केविन मैकब्राइड के खिलाफ हार के बाद माइक टायसन ने बॉक्सिंग करियर को बाय-बाय कह दिया. बॉक्सिंग रिंग में शानदार प्रदर्शन के चलते टाइसन को आयरन माइक’, ‘किड डायनामाइट’ और ‘द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट’ जैसे निकनेम भी मिले. टायसन अपनी हरकतों को लेकर जरूर बदनाम रहे हैं लेकिन बॉक्सिंग रिंग में उनकी कमी फैन्स को हमेशा खलती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved