img-fluid

बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया का 100वां मुकाबला

December 26, 2020

मेलबर्न। शुक्रवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक और माइलस्टोन पूरा हुआ। यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 100वां टेस्ट मैच था। दोनों देश सबसे पहली बार 1947-48 में एक – दूसरे से भिड़े थे। 

अब तक 99 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 43 बार बाजी मारी है, जबकि भारत 28 बार विजेता रहा है। 27 मैच ड्रॉ रहे हैं, जबकि एक मैच टाई समाप्त हुआ। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैचों की बात करें तो, 13 बार ये दोनों टीमें अबतक भिड़ चुकी हैं, जिसमें से 8 बार ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है, जबकि एक बार 2018 में भारत ने जीत हासिल की थी। दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। 

मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 1 विकेट पर 36 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 07 रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत की पहली पारी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद गिल और पुजारा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 

इससे पहले चायकाल के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशाने ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। लाबुशाने के अलावा ट्रेविस हेड ने 38 और मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए।

भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार,रविचंद्रन अश्विन ने तीन,मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

Share:

मोदी सरकार को किसानों की बात तो सुननी ही पड़ेगी : राहुल गांधी

Sat Dec 26 , 2020
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कृषि विरोधी तीन कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक महीने से आंदोलन कर रहे हैं और उनके आंदोलन को भटकाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार को समझ लेना चाहिए कि किसान की बात जब तक नहीं सुनी नहीं जाती वे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved