मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) को एक पारी और 182 रन (an innings and 182 runs) से हराकर तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। जवाब में डेविड वार्नर (200) के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी (111) के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी और पहली पारी के आधार पर 386 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की।
दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रन पर सिमटी
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 204 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के लिए तेम्बा बावूमा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 65 रन बनाए। बावूमा के अलावा काइल वेरेयनी ने 33, थ्यूनिस डी ब्रून ने 28 और सारेल इर्वी ने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन ल्योन ने तीन, स्कॉट बोलैंड ने 2, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टॉर्क ने 1-1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 575 रन बनाकर की घोषित
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 8 विकट पर 575 रन बनाकर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (200) ने बेहतरीन पारी खेलते हुए दोहरा शतक लगाया। वार्नर के अलावा एलेक्स कैरी ने 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ (85), ट्रेविस हेड (51) और कैमरन ग्रीन (नाबाद 51) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्ट्जे ने 3, कागिसो रबाडा ने 2 और लुंगी एन्गिडी और मार्को जानसेन ने 1-1 विकेट लिया।
189 पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए काइल वेरेयनी (52) और मार्को जेनसेन (59) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान डीन एल्गर ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट लिए।
इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और केवल 29 के स्कोर पर सारेल इर्वी 18 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर उस्मान ख्वाजा को कैच देकर चलते बने। थूनिस डी ब्रुइन कुछ कास नहीं कर सके और केवल 12 रन बनाकर कैमरन ग्रीन का शिकार बने। 58 के कुल स्कोर पर कप्तान डीन एल्गर 26 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद तेम्बा बावुमा (01) और खाया जोंडो (05) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद काइल वेरेयनी और मार्को जेनसेन ने अफ्रीकी पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। 179 के कुल स्कोर पर वेरेयनी 52 रन बनाकर कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद ही जेनसेन भी 59 रन बनाकर ग्रीन का शिकार बने। जेनसेन के आउट होने के बाद केशव महाराज (02), कागिसो रबाडा (04) और लुंगी एन्गिडी (02) जल्दी-जल्दी आउट हो गए और दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 189 रनों पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने 5, मिचेल स्टॉर्क ने 2 और स्कॉट बोलैंड व नाथन ल्योन ने 1-1 विकेट लिया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved