नई दिल्ली। चीन में होने वाले एशियन गेम्स में अब महज तीन महीने का समय बचा है। इस समय खिलाड़ियों का ध्यान इन गेम्स के लिए क्वालिफाई करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ियों का अपने कोचेज के साथ ही छूट जाए तो वह भला क्या करें। जिस समय उन्हें कोचेज की सबसे जरूरत थी तभी साथ छूट गया। महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट और 50 मीटर राइफल और थ्री पॉजिशन के चीफ कोच ओलंपियन जयदीप करमाकर ने भी अपना पद छोड़ दिया है।
खराब माहौल के कारण जयदीप ने दिया इस्तीफा
जयदीप ने टीम में खराब माहौल के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने स्पोर्ट्स स्टार को बताया, ‘मैंने 10 जून को अपना इस्तीफा दे दिया। वहां काफी राजनीति हो गई थी। माहौल बहुत खराब हो गया था। मेरा करार 31 मार्च को खत्म हो गया था लेकिन क्या फेडरेशन को एक मैसेज नहीं करना चाहिए था। अगर कोई दिक्कत थी भी तो कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।’ जयदीप से पहले ट्रैप कोच रसेल मार्क और स्कीट कोच लॉरेन ने भी इस्तीफा दे दिया था।’ ऐसा माना जा रहा है कि जयदीप का नए हाई परफॉर्मेंस डायरेक्ट के साथ भी दिक्कतें थीं।
भास्कर भट्ट ने छोड़ा अपना पद
वहीं महिला बॉक्सिंग टीम के कोच भास्कर भट्ट ने भी अपना पद छोड़ दिया है। भास्कर भट्ट के रहते हुए ही भारत ने इस साल हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीते थे। निकहत जरीन दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। भास्कर भट्ट को साई रोहतक नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा गया है। जहां वह पिछले एक महीने से काम कर रहे हैं। भट्ट नवंबर 2021 में बॉक्सिंग कोच बने थे। वह खिलाड़ियों के भी काफी करीब थे।
एशियन गेम्स में नहीं बचा है ज्यादा समय
भारत के लिए यह दोनों ही इस्तीफे काफी महंगे पड़ सकते हैं। इन दोनों ही कोचेज का खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल था। नए कोच को ऐसा रिश्ता कायम करने में समय लगेगा। एशियन गेम्स में महज तीन महीने का समय है। ऐसे में मेडल की संख्या भी प्रभावित हो सकती है। बॉक्सिंग और शूटिंग दोनों ही ऐसे खेल हैं जिसमें भारत ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved