• img-fluid

    Asian Games से 3 महीने पहले बॉक्सिंग और शूटिंग कोच ने दिया इस्तीफा, क्या खिलाड़ियों को भरना पड़ेगा खामियाजा?

  • June 26, 2023

    नई दिल्ली। चीन में होने वाले एशियन गेम्स में अब महज तीन महीने का समय बचा है। इस समय खिलाड़ियों का ध्यान इन गेम्स के लिए क्वालिफाई करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर खिलाड़ियों का अपने कोचेज के साथ ही छूट जाए तो वह भला क्या करें। जिस समय उन्हें कोचेज की सबसे जरूरत थी तभी साथ छूट गया। महिला बॉक्सिंग चीफ कोच भास्कर भट्ट और 50 मीटर राइफल और थ्री पॉजिशन के चीफ कोच ओलंपियन जयदीप करमाकर ने भी अपना पद छोड़ दिया है।

    खराब माहौल के कारण जयदीप ने दिया इस्तीफा
    जयदीप ने टीम में खराब माहौल के कारण इस्तीफा दिया है। उन्होंने स्पोर्ट्स स्टार को बताया, ‘मैंने 10 जून को अपना इस्तीफा दे दिया। वहां काफी राजनीति हो गई थी। माहौल बहुत खराब हो गया था। मेरा करार 31 मार्च को खत्म हो गया था लेकिन क्या फेडरेशन को एक मैसेज नहीं करना चाहिए था। अगर कोई दिक्कत थी भी तो कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिए था।’ जयदीप से पहले ट्रैप कोच रसेल मार्क और स्कीट कोच लॉरेन ने भी इस्तीफा दे दिया था।’ ऐसा माना जा रहा है कि जयदीप का नए हाई परफॉर्मेंस डायरेक्ट के साथ भी दिक्कतें थीं।


    भास्कर भट्ट ने छोड़ा अपना पद
    वहीं महिला बॉक्सिंग टीम के कोच भास्कर भट्ट ने भी अपना पद छोड़ दिया है। भास्कर भट्ट के रहते हुए ही भारत ने इस साल हुई वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड मेडल जीते थे। निकहत जरीन दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनी। भास्कर भट्ट को साई रोहतक नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा गया है। जहां वह पिछले एक महीने से काम कर रहे हैं। भट्ट नवंबर 2021 में बॉक्सिंग कोच बने थे। वह खिलाड़ियों के भी काफी करीब थे।

    एशियन गेम्स में नहीं बचा है ज्यादा समय
    भारत के लिए यह दोनों ही इस्तीफे काफी महंगे पड़ सकते हैं। इन दोनों ही कोचेज का खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल था। नए कोच को ऐसा रिश्ता कायम करने में समय लगेगा। एशियन गेम्स में महज तीन महीने का समय है। ऐसे में मेडल की संख्या भी प्रभावित हो सकती है। बॉक्सिंग और शूटिंग दोनों ही ऐसे खेल हैं जिसमें भारत ज्यादा से ज्यादा मेडल की उम्मीद करता है।

    Share:

    Realme और OnePlus की बड़ी तैयारी! जल्द लॉन्च होगा 24GB रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन

    Mon Jun 26 , 2023
    नई दिल्ली। अपनी शुरुआत के समय फोन को एक बेसिक काम यानी कॉलिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन वक्त गुजरने के साथ यह फोन ‘स्मार्ट’ हो गया और बन गया स्मार्टफोन। स्मार्टफोन में भी पहले सिर्फ कॉलिंग, SMS और बेसिक कैमरा जैसे फीचर्स मिलते थे। स्टोरेज इतनी कि कुछ कॉन्टैक्ट नंबर और कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved