• img-fluid

    तुर्की के सांसद बन गए बॉक्सर, संसद का फर्श कर दिया लाल, देखें वीडियो

  • August 17, 2024

    अंकारा. तुर्की (Turkish) की संसद (Parliament) में शुक्रवार को सांसदों (MP) के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्षी (ruling party and opposition) सांसदों के बीच जमकर घूंसे चले. इस मारपीट में दर्जनों सांसद शामिल दिखे, जबकि कई सांसद झगड़े में बीच-बचाव करते देखे गए. इस मारपीट में कई महिला सांसदों को भी चोट आई. संसद के फर्श पर खून बिखरा दिखाई दिया और सफेद फर्श लाल हो गया. यह पूरा बवाल उस वक्त शुरू हुआ जब एक विपक्षी डिप्टी पर हमला किया गया. क्योंकि उसने अपने सहयोगी को संसद में शामिल करने के लिए कहा था, जो सरकार विरोधी (Anti-government) प्रदर्शनों की साजिश रचने के आरोप में जेल में बंद था. बाद में उसे सांसद चुना गया है.

    वीडियो फुटेज में साफ दिखा कि सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के सांसद पोडियम पर खड़े अहमत सिक को मुक्का मारने के लिए दौड़े. इसके तत्काल बाद दर्जनों अन्य सांसद इस मारपीट और हाथापाई में शामिल हो गए. जबकि कुछ सांसदों ने दूसरों को रोकने की कोशिश की. स्पीकर के पोडियम की सफेद सीढ़ियों पर खून के छींटे पड़े देखे गए. जिनको बाद में संसद के कर्मचारियों ने साफ किया. करीब आधे घंटे तक चले इस हंगामे में कम से कम दो सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके कारण संसद की कार्यवाही रोकनी पड़ी.

    ऐसे हुई झगड़े की शुरुआत
    संसद में हंगामा तब शुरू हुआ, जब सत्तारूढ़ एकेपी पार्टी के सदस्य अल्पे ओजालान ने वामपंथी वर्कर्स पार्टी ऑफ तुर्की (TIP) के सांसद अहमत सिक पर हमला किया. जिन्होंने केन अताले के साथ सरकार के व्यवहार की निंदा की थी. उन्होंने कहा कि ‘यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आप अताले को आतंकवादी कहते हैं.’ उन्होंने सत्तारूढ़ बहुमत की ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘सभी नागरिकों को पता होना चाहिए कि इस देश के सबसे बड़े आतंकवादी उन बेंचों पर बैठे लोग हैं.’ संसद में मौजूद एक शख्स ने बताया कि पूर्व फुटबॉलर ओजालान मंच पर आए और सिक को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया.

    कई सांसद घायल
    जब सिक जमीन पर गिरे थे, तो उन्हें एकेपी सांसदों ने कई बार मुक्का मारा. फिर दर्जनों सांसद इस लड़ाई में शामिल हो गए. जिससे संसद की कार्यवाही को रोक दिया गया. आखिरकार सांसदों ने एक प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए वापसी की. जिसमें वकील और अधिकार कार्यकर्ता कैन अताले को संसद में शामिल करने के विपक्ष के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया. कैन अताले को 2022 में 18 साल की सजा सुनाई गई थी. उन पर 2013 में छह अन्य लोगों के साथ राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करके सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया था. सभी ने आरोपों से इनकार किया.

    Share:

    National Film Award: विक्रांत मैसी की 12वीं फेल और कार्तिक की चंदू चैंपियन क्यों नहीं मिला नेशनल फिल्म अवार्ड

    Sat Aug 17 , 2024
    मुंबई। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं पास’ (Movie ’12th Pass’) को राष्ट्रीय पुरस्कारों (National Film Award) की लिस्ट में न देखकर फैंस निराश हैं, विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 12वीं पास ने लोगों की भावनाओं को गहराई से छुआ था. फिल्म साल 2023 की सबसे बड़ी हिट भी रही है. विक्रांत मैसी की फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved