नई दिल्ली (New dehli ) । 11 अगस्त को रिलीज (release) हुई फिल्म गदर 2 और ओएमजी 2 की रिलीज को 12 दिन हो गए हैं। इन 12 दिनों में सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ने बंपर (bumper) कमाई की, जबकि अक्षय की फिल्म धीमे-धीमे आगे बढ़ती दिखी। जानें कलेक्शन…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) और सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। गदर 2, जहां कड़क मसालेदार एक्शन फिल्म है तो दूसरी ओर ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर रोशनी डालती है। 11 अगस्त को रिलीज हुईं इन फिल्मों ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।
कितनी हुई गदर 2 की कमाई
फिल्म गदर 2 ने 11 दिनों में कुल 388.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, यानी फिल्म की कुल कमाई करीब 400.10 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं गदर 2, पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
कैसा है ओएमजी 2 का हाल?
एक ओर जहां गदर 2 की कमाई करीब 400 करोड़ रुपये है तो दूसरी ओर ओएमजी 2 अभी तक 150 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। 11 दिनों में फिल्म ने कुल 113.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं sacnilk की अर्ली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन 3.20 करोड़ रुपये की कमाई की। यानी फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 120.62 करोड़ रुपये हुआ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved