• img-fluid

    Box Office: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की फिकी शुरुआत, दूसरे ही दिन औंधे मुंह गिरा “कंगुवा” का कलेक्शन

  • November 16, 2024

    मुम्बई। एकता कपूर प्रोडक्शन्स (Ekta Kapoor Productions) की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (film ‘The Sabarmati Report’) को बॉक्स ऑफिस (Box office) पर काफी फीकी शुरुआत मिली है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस (Box office) पर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और राशि खन्ना (Raashi Khanna) स्टारर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी है। वहीं, बॉबी देओल (Bobby Deol) और सूर्या (Surya) की फिल्म कंगुवा (film Kanguva) का दूसरे ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंटाधार नजर आ रहा है। क्योंकि बहुत शानदार ओपनिंग मिलने के बाद दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट नजर आ रही है।


    धीरज सरना के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (film ‘The Sabarmati Report’) की कहानी 27 फरवरी 2002 की सुबह गोधरा रेलवे स्टेशन पर हुई ट्रेन में आगजनी की घटना और उसके इर्द-गिर्द के तमाम अहम सवालों पर बात करती है। अपनी परफॉर्मेंस से लगातार फैंस को इंप्रेस कर रहे विक्रांत मैसी एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने लौटे हैं।

    बजट, रेटिंग और ओपनिंग डे कलेक्शन
    फिल्म की कहानी, रिसर्च और कलाकारों के काम की जमकर तारीफ हो रही है। यह इस बात से ही साफ हो जाता है कि फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है। तकरीबन 50 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों की बात करें तो सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म ने महज 1 करोड़ 15 लाख रुपये का बिजनेस किया है। जाहिर तौर पर बजट के हिसाब से यह कोई सम्मानजनक आंकड़ा नहीं है और फिल्म को लागत निकालने के लिए दम दिखाना होगा।

    विक्रांत मैसी की पुरानी फिल्मों का हाल
    आंकड़ों की तुलना करें तो विक्रांत मैसी की यह फिल्म कॉमर्शियल लेवल पर उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले कहीं नहीं ठहरती है। हालांकि जिस तरह की फिल्में विक्रांत अभी तक करते रहते हैं उस हिसाब से इस बात की भी पूरी संभावना है कि फिल्म की कमाई का ग्राफ वक्त के साथ ऊपर जाने लगे। एक्टर की पिछली फिल्मों में 12वीं फेल और फिर आई हसीन दिलरुबा जैसे नाम शामिल हैं। फिल्मों के अलावा विक्रांत मेसी पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आई वेब सीरीज 36 को लेकर भी चर्चा में रहे हैं।

    दूसरे दिन बॉबी देओल की कंगुवा के कलेक्शन में गिरावट
    साउथ के सुपरस्टार एक्टर सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन औंधे मुंह गिर पड़ी है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन धमाकेदार रहा था और इसने रिलीड डेट पर ही 24 करोड़ रुपये का बिजनेस करके ‘देवरा’ का रिकॉर्ड तोड़ डाला था। लेकिन फिल्म की दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े खास प्रभावी नहीं है। फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाली प्लेटफॉर्म सैकिनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि शुरुआती रुझानों के मुताबिक कंगुवा का दूसरे दिन का कलेक्शन 9 करोड़ रुपये के लगभग रहेगा।

    कितना है कंगुवा का बजट और IMDb रेटिंग?
    जाहिर है कि यह आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं और असल नंबर्स इससे अलग हो सकते हैं। लेकिन अगर फर्क आएगा भी तो भी फिल्म की दूसरे दिन की कुल कमाई और पहले दिन की कमाई में एक अच्छा-खासा फर्क साफ नजर आ रहा है। फिल्म का दो दिनों का कुल कलेक्शन 33 करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि कंगुवा का बजट 350 करोड़ रुपये है, यानि इस फिल्म को अपनी लागत निकालने के लिए अभी एक लंबा सफर तय करना है। बात IMDb रेटिंग की करें तो इसे 10 में से 9 की शानदार रेटिंग मिली है।

    कंगुवा यहां कर रही है सबसे मोटी कमाई
    निर्देशक शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सूर्या और बॉबी के अलावा दिशा पाटनी ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और इससे बॉबी देओल का लुक काफी चर्चा में रहा था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर वायरल हो गया था। ट्रेड विशेषज्ञों को शुरू से ही इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। बात करें फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स की तो सिनेमाघरों में सबसे ज्यादा फुटफॉल चेन्नई को मिला है।

    किस वर्जन से हुई सबसे ज्यादा कमाई?
    फिल्म को देशभर में कई अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसे तमिल के अलावा तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी में भी रिलीज किया गया है। पहली दिन की कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि कंगुवा ने सबसे मोटी कमाई तमिल वर्जन से की है। सिर्फ तमिल वर्जन से इस फिल्म ने 14.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। हिंदी वर्जन से फिल्म को सिर्फ 3.5 करोड़ रुपये की कमाई हुई है और तेलुगू वर्जन से फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। अब देखना यह होगा कि क्या वक्त के साथ कमाई का गणित बदलता है या नहीं।

     

    Share:

    तिलक वर्मा ने 3 नंबर पर बेटिंग कर उड़ाई SA की धज्जियां, टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक बना कप्तान का ये त्याग

    Sat Nov 16 , 2024
    नई दिल्ली। टीम को सफलता (Team Success) की राह दिखाने के लिए कप्तान (Captain) को कभी आगे बढ़कर अगुवाई करनी पड़ती है तो कभी साथी खिलाड़ियों को मौका (Opportunity to fellow players) देने के लिए कुछ त्याग करने पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ साउथ अफ्रीका सीरीज (South Africa series) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved