मुंबई (Mumbai)। 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘गदर 2’ की अबतक चर्चाएं हो रही हैं। फिल्म को रिलीज हुए 22 दिन बीत चुके हैं। हालांकि, फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल (Sunny Deol and actress Ameesha Patel) मुख्य भूमिका में हैं।
‘गदर 2’ ने रिलीज के 22वें दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म का अबतक का सबसे कम कलेक्शन है। अब उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को अच्छी कमाई करेगी। फिल्म ने 22 दिनों में कुल 481.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन रही है।फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में रिलीज हुई थी। उसी वक्त आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। उस वक्त ‘गदर’ और ‘लगान’ दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हो रही थीं। इस बार भी फिल्म ‘गदर 2’, ‘जेलर’ और ‘ओएमजी 2’ आमने-सामने हैं।
मुंबई (Mumbai)। शाहरुख खान (SRK) की फिल्म ”जवान” (Jawan) इस वक्त चर्चा में है। ”पठान” की सफलता के बाद फैंस उनकी फिल्म ”जवां” (javaan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और दर्शकों को शाहरुख खान का अलग-अलग लुक काफी पसंद आया है। अब इस […]