नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ (‘Pushpa 2: The Rule’) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फिल्म छप्परफाड़ कमाई कर रही है. इस मूवी ने रिलीज के बाद कई रिकॉर्ड बनाए और कई तोड़े हैं. अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर कर दिया है. चलिए आपको बताते हैं कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का टोटल बिजनेस कर लिया है.
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘पुष्पा 2: द रूल’ के लेटेस्ट वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए बताया कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 10वें दिन दुनियाभर में 82.56 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब तक फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1218.41 करोड़ रुपये हो चुका है.
‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘जवान’ का रिकॉर्ड
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने शाहरुख खान की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म ‘जवान’ की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2023 में रिलीज हुई ‘जवान’ ने दुनियाभर में 1148.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने रिलीज के 10वें दिन ही जवान के इस कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ते हुए आगे निकल गई है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 800 के पार हुई फिल्म
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी डंके की चोट पर बिजनेस कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 825.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. 498.1 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म के हिंदी वर्जन ने की है. तेलुगु 263.35 करोड़, हिंदी 452.1 करोड़, तमिल 45.1 करोड़, कन्नड़ 5.95 करोड़ और मलयालम भाषा में फिल्म ने 13 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसमें रश्मिका मंदाना, फहद फाजिल, जगपति बाबू, सुनील और राव रमेश जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं. ‘पुष्पा 2: द रूल’ का डायरेक्शन सुकुमार ने किया है. इसके पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ (2021) का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved