• img-fluid

    Box Office: वीकेंड पर ‘गदर 2’ का कमाल, 500 करोड़ से अब बस इतना दूर, जानिए ओएमजी 2, जेलर और ड्रीम गर्ल 2 का हाल

  • August 28, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । वीकेंड (weekend) पर ‘गदर 2’ ने कमाल (max) कर दिया। सुस्त पड़ने के बाद फिल्म (Movie) ने तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर रफ्तार (speed) पकड़ ली है। अब फिल्म 500 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री (club entry) लेने की ओर बढ़ चुकी है। ‘गदर 2’ के साथ-साथ अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ की कमाई में भी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं हाल ही में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने भी अच्छी खासी कमाई कर ली है। आइए जानते हैं वीकेंड पर किसने की कितनी कमाई।


    ड्रीम गर्ल 2
    ‘गदर 2’, ‘ओएमजी 2’ और ‘जेलर’ की मौजूदगी में भी आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर डाली है। फिल्म ने पहले दिन 10.69 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। फिर दूसरे दिन 14.02 करोड़ रुपये की कमाई की और तीसरे दिन 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरफ, ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने पहले वीकेंड पर 40.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

    डे 1 [शुक्रवार] – 10.69 करोड़ रुपये
    डे 2 [शनिवार] – 14.02 करोड़ रुपये
    डे 3 [रविवार] – 16.00 करोड़ रुपये
    पहला वीकेंड – 40.71 करोड़ रुपये
    कुल – 40.71 करोड़ रुपये

    गदर 2
    सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ने तीसरे वीकेंड 37.85 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है। बता दें, अक्सर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तीसरे वीकेंड तक आते-आते सुस्त पड़ जाती है। लेकिन, ‘गदर 2’ के साथ ऐसा नहीं हुआ। फिल्म ने तीसरे वीकेंड पर एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार, शनिवार और रविवार क्रमश: 7.1 करोड़ रुपये, 13.75 करोड़ रुपये और 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 456.95 करोड़ रुपये तक जा पहुंची है।

    वीकेंड बॉक्स ऑफिस
    डे 15 [तीसरे शुक्रवार] – 7.1 करोड़ रुपये
    डे 16 [तीसरे शनिवार] – 13.75 करोड़ रुपये
    डे 17 [तीसरे रविवार] – 17.00 करोड़ रुपये
    तीसरे वीकेंड – 37.85 करोड़ रुपये
    कुल – 456.95 करोड़ रुपये

    आऐमजी 2
    अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ की कमाई में भी बढ़त देखने को मिली है। लेकिन, ये बढ़त बेहद मामूली-सी है। फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की। 16वे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 3.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 17वें दिन 3.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला। इसके साथ ही फिल्म की कमाई 135.02 करोड़ रुपये तक जा पहुंची।

    वीकेंड बॉक्स ऑफिस
    डे 15 [तीसरे शुक्रवार] – 1.80 करोड़ रुपये
    डे 16 [तीसरे शनिवार] – 3.15 करोड़ रुपये
    डे 17 [तीसरे रविवार] – 3.65 करोड़ रुपये
    तीसरे वीकेंड – 8.6 करोड़ रुपये
    कुल – 135.02 करोड़ रुपये

    जेलर
    ‘गदर 2’ की आंधी के सामने ‘जेलर’ भी कमाल नहीं दिखा पाई। जहां ‘गदर 2’ ने तीसरे हफ्ते 37.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं रजनीकांत की ‘जेलर’ ने सभी भाषाओं में 17.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। यहां देखिए पूरी रिपोर्ट…

    वीकेंड बॉक्स ऑफिस
    डे 15 [तीसरे शुक्रवार] – 3.4 करोड़ रुपये
    डे 16 [तीसरे शनिवार] – 6.25 करोड़ रुपये
    डे 17 [तीसरे रविवार] – 7.50 करोड़ रुपये
    तीसरे वीकेंड – 17.15 करोड़ रुपये
    कुल – 315.95 करोड़ रुपये

    Share:

    चांदी से अधिक तेजी से सस्‍ता क्‍यों हो रहा है सोना , 5G से क्या है कनेक्शन?

    Mon Aug 28 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । बीते हफ्ते सर्राफा (bullion) बाजारों में सोना (Sleep) जहां 249 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा (Costly) हुआ, वहीं चांदी के भाव 3248 रुपये प्रति किलोग्राम उछल (jumpy) गए। चांदी की इस बढ़ती कीमतों (prices )के पीछे एक वजह 5G टेक्नोलॉजी भी है। आईबीजेए द्वारा दिए गए आंकड़ों के मुताबिक सर्राफा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved