कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी में एक चौका देने वाली घटना सामने आई है. मंदिर में भगवान के सामने सिर झुकाया तो शख्स वापस नहीं उठ सका. पूजा कर रहे शख्स की मत्था टेकने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की बताई जा रही है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक राजेश महानी नाम का शख्स मंदिर में अपने आराध्य के सामने परिक्रमा कर रहे थे. जब वह मत्था टेकने के लिए नीचे बैठे तो वापस उठ ही नहीं सके. इस दौरान कई लोग उनके पास से गुजरे,लेकिन सबको लगा कि वह पूजा में मगन हैं.
काफी देर तक जब वह नहीं उठे तो पास मौजूद भक्तों ने मंदिर के पुजारी को वहां बुलाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी ने वहां पहुंचकर उनको उठाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठे. तब उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों को शक है कि राजेश को ‘साइलेंट’ दिल का दौरा पड़ा था. बताया जा रहा है कि पूजा करने जमीन पर बैठे राजेश ने करीब 15 मिनट तक कुछ भी जवाब नहीं दिया, जिसके बाद भक्तोंने मंदिर के पुजारी को इसकी जानकारी दी.अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.
एक और लाइव मौत का वीडियो आया
वीडियो कटनी का है, साई बाबा के मंदिर में सिर झुकाया वहीं हार्टअटैक से मौतpic.twitter.com/arBQOHIx36
— Nigar Parveen (@NigarNawab) December 3, 2022
पूजा कर रहे भक्त की हार्ट अटैक से मौत
अब कटनी के मंदिर से भी इसी तरह का मामला सामने आया है. मंदिर में पूजा करने गए भक्त की मौत साइलेंट हार्ट अटैक से होने की बात सामने आई है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, साइलेंट हार्ट अटैक को साइलेंट मायोकार्डियल इन्फ्रक्शन के रूप में जाना जाता है. उसके लक्षण सीने में दर्द, दबाव, सांस की अचानक कमी और चक्कर आने की वजह से इसको “साइलेंट” के रूप में जाना जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved