• img-fluid

    इन्दौर में वक्फ की जमीन पर हो रही थी बाउंड्रीवाल, रोकने गए तो हुआ विवाद

  • August 11, 2024

    • कोकिला बेन अस्पताल के सामने बेशकीमती जमीन को लेकर पहले से ही है स्टे

    इंदौर। कल निपानिया क्षेत्र में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बाउंड्रीवाल करवाने पहुंचे भाजपा नेताओं को रोकने के लिए ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी पहुंच गए। उन्होंने वहां काम रूकवा दिया।कल निपानिया क्षेत्र में वक्फ बोर्ड की जमीन पर बाउंड्रीवाल करवाने पहुंचे भाजपा नेताओं को रोकने के लिए ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और वक्फ बोर्ड के पदाधिकारी पहुंच गए। उन्होंने वहां काम रूकवा दिया। इस दौरान विवाद भी हुआ, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को वहां से हटा दिया। बताया जा रहा है कि इस बेशकीमती जमीन को लेकर कोर्ट में प्रकरण भी चल रहा है,जहां 23 अगस्त को सुनवाई होना है। हालांकि शाम तक यहां बाउंड्रीवाल कर दी गई।

    कल अचानक वक्फ बोर्ड और भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया पर मैसेज चलने लगे कि निपानिया क्षेत्र में कोकिला बेन अस्पताल के सामने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कुछ लोग बाउंड्रीवाल कर रहे हैं। इसको लेकर वक्फ बोर्ड के सचिव साजिद रॉयल अपने साथ 10-15 लोगों को लेकर पहुंच गए। साजिद ने काम रोकने के लिए कहा तो उन्होंने इनकार कर दिया। इस पर विवाद की स्थिति निर्मित हो गईं। साजिद लसूडिय़ा थाने पहुंचे और इसक शिकायत की। वहां टीआई ने कहा कि आवेदन दे जाओ, इसकी जांच करवा लेंगे। उनका कहना है कि जब तक वहां बाउंड्रीवाल हो गई, जो सरासर हाईकोर्ट के स्टे का उल्लंघन है।


    इस मामले में 23 अगस्त को सुनवाई होना है। यह केस पिछले 10 से 15 सालों से चल रहा है। रात में ही इसकी जानकारी मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनव्वर पटेल को दी गई तो उन्होंने अधिकारियों से बात की। साजिद रॉयल ने इसके पीछे भाजपा नेताओं का हाथ बताया और कहा कि उन्हीं की शह पर यह काम किया गया। इसकी जानकारी एआईएमआईएम के कोर कमेटी के सदस्य मो. असलम खान को भी लगी तो उन्होंने भी कलेक्टर से शिकायत की और जमीन को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। बताया जा रहा है कि 4 बीघा इस जमीन की कीमत बाजार में 100 करोड़ रुपए के आसपास है और वक्फ इसे अपनी होने का दावा कर रहा है, जबकि दूसरा पक्ष इसे अपनी जमीन बता रहा है।

    यह जमीन वक्फ बोर्ड की है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा लिया था, जिसका प्रकरण हाईकोर्ट में लंबित है। हम जमीन को बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे और कोर्ट के स्टे का उल्लंघन करने पर भी प्रकरण दर्ज कराएंगे। -साजिद रॉयल, सचिव वक्फ बोर्ड

    Share:

    UP : चौकी इंचार्ज ने रिश्वत में मांगे 5 किलो आलू, 3 किलो पर बनी बात, हुआ सस्पेंड

    Sun Aug 11 , 2024
    कन्नौज. यूपी (UP) के कन्नौज (Kannauj) में तीन किलो आलू (Three kilos of potatoes) की रिश्वत (bribe) मांगने का एक अनोखा मामला सामने आया है. तीन किलो आलू के चक्कर में पुलिस चौकी इंचार्ज (Chowki incharge) को अपनी कुर्सी भी गंवानी पड़ गई. दरअसल चौकी इंचार्ज और एक शिकायतकर्ता का एक ऑडियो वायरल (Audio viral) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved