• img-fluid

    OLA सर्विस सेंटर पर लगा दिए बाउंसर, कुणाल कामरा ने फिर भाविश अग्रवाल को घेरा

  • October 21, 2024

    मुंबई। कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने एक बार फिर OLA और उसक फाउंडर भाविश अग्रवाल को घेरा है। इस बार आरोप लगाए जा रहे हैं कि OLA सर्विस सेंटर पर बाउंसरों की तैनाती कर दी गई है। हालांकि, इसे लेकर कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले कामरा ने OLA की सेवाओं को लेकर कंपनी की आलोचना की थी, जिसके बाद अग्रवाल और उनके बीच सोशल मीडिया पर नोकझोंक हुई थी।



    क्या है ताजा मामला
    दरअसल, RJ Kashyap नाम के एक X यूजर ने पोस्ट किया कि ओला सर्विस सेंटर पर कई बाउंसर मौजूद हैं। यूजर ने लिखा, ‘ओला ने हर सर्विस सेंटर करीब 5-6 बाउंसर तैनात किए हैं…। मैं हाल ही में नजदीकी ओला सर्विस सेंटर पहुंचा था और बाउंसर्स को ग्राहकों और यहां तक कि महिला ग्राहकों के साथ भी बहस करते हुए देखा। तो क्या अब हमें इस तरह की सेवा मिलेगी।’ उन्होंने पोस्ट में कामरा को टैग किया था।

    इसके बाद कामरा ने लिखा, ‘क्या कोई पत्रकार इसका फैक्ट चेक कर सकता है? अगर यह सही है कि, तो यह वाकई दुर्लभ है। सेल्स के लिए सेल्स टीम और सेल्स के बाद बाउंसर।’

    एक अन्य यूजर ने भी दावा किया है कि सेंटर पर बाउंसर ग्राहकों को ‘हथियारों’ से जवाब दे रहे हैं। इसपर कॉमेडियन ने अग्रवाल को टैग कर लिखा, ‘आपने ऐसा भारतीय प्रोडक्ट बेचा है कि आपको स्टाफ की सुरक्षा के लिए बाउंसर लगाने पड़ रहे हैं…।’ अमोल चौधरी नाम के यूजर ने कुछ वीडियो और फोटोज भी शेयर किए हैं। लाइव हिन्दुस्तान इन वीडियोज की पुष्टि नहीं करता है।

    Share:

    सड़कों पर ‘बुर्के वाली महिलाएं’, हाथों में ले रखे थे ऐसे पोस्टर; पुलिस ने दिए जांच के आदेश

    Mon Oct 21 , 2024
    मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक मिनट 20 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बुर्का पहने कुछ महिलाएं अन्य मुस्लिम महिलाओं को हाथ में प्ले कार्ड लेकर जागरूक करती नजर आ रही है. प्ले कार्ड में लिखा हुआ है कि बेटी को दीन सिखाओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved