मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानि सोमवार (Monday) को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार (Share Market) में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 318.92 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,197.37 स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 108.1 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,449.45 के स्तर पर खुला है. शुक्रवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 202.22 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,878.45 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 64.80 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,341.35 के स्तर पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को 202.22 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) में करीब 216.86 प्वाइंट की गिरावट के साथ 47,863.81 स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 79.8 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 14,326.35 के स्तर पर खुला था. गुरुवार को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 374.87 प्वाइंट की मजबूती के साथ 48,080.67 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 109.75 प्वाइंट की मजबूती के साथ 14,406.15 के स्तर पर बंद हुआ था.
किन शेयरों में हो रहा है तेजी और मंदी के साथ कारोबार
आज शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, सेल, गुजरात गैस, केडिला हेल्थ, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, पीवीआर, अल्ट्राटेकसीमेंट, एसबीआई, इंटरग्लोब एविएशन, अडानी इंटरप्राइजेज, कोटक महिंद्रा, हिंडाल्को, एनएमडीसी, आरती इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बजाज फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, जेएसडब्ल्यू स्टील में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, एचसीएल टेक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, ब्रिटानिया, सिप्ला, भारत फोर्ज, ल्युपिन, अपोलो हॉस्पिटल, जुबलिएंट फूड, अरोबिंदो फार्मा, हेवेल्स इंडिया में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved