img-fluid

Boult ने भारत में लॉन्‍च किया नया नेकबैंड, मिलेगा 32 घंटे का बैटरी बैकअप, जानें कीमत

August 09, 2022

नई दिल्ली। घरेलू कंपनी बोल्ट ऑडियो ने अपने नए नेकबैंड ईयरफोन Boult FX Charge को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नेकबैंड में एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस नेकबैंड में 32 घंटे का बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है। Boult FX Charge में 14.2mm ऑडियो ड्राइवर और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड आईओएस, एंड्रॉयड, मैकबुक और विंडोज को भी सपोर्ट करता है। चलिए जानतें हैं इस नेकबैंड ईयरफोन में आपको और क्या-क्या फीचर्स मिलते हैं।


Boult FX Charge की कीमत
Boult FX Charge को ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस नेकबैंड की 4,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, लेकिन विशेष लॉन्च पर इसे 899 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। Boult FX Charge कंपनी की वेबसाइट और अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है।

Boult FX Charge की स्पेसिफिकेशन
Boult FX Charge में 14.2mm ऑडियो ड्राइवर और एन्वायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। नेकबैंड में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 मिलता है, जो आईओएस, एंड्रॉयड के साथ मैकबुक और विंडोज लैपटॉप के साथ भी कनेक्ट हो जाता है। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस नेकबैंड में IPX5 की रेटिंग भी मिलती है।

Boult FX Charge को भारतीय मार्केट में दमदार बैटरी बैकअप और फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसको 5 मिनट चार्ज करते पर 7 घंटे का प्लेटाइम टाइम लिया जा सकता है। साथ ही इस वॉच को फुल चार्ज करने पर 32 घंटे का बैकअप मिलता है। चार्जिंग के लिए वॉच में USB टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है।

Share:

भारत में धूम मचानें आ गया Motorola का ये तगड़ा फोन, मिलेंगे ये जबरदस्त फीचर्स

Tue Aug 9 , 2022
नई दिल्ली । मोटोरोला (motorola) ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Moto G32 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में ThinkShield सिक्योरिटी के साथ वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP52 की रेटिंग भी मिलती है। Moto G32 में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved