img-fluid

जिंदगी में पहली बार खरीदा लॉटरी का टिकट, और जीत लिए 3 करोड़ रुपये

June 11, 2023

न्यूयॉर्क। अमेरिका के साऊथ कैरोलाइना के रहने वाले एक शख्स ने 3.75 लाख डॉलर यानी कि 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लॉटरी जीती है। खास बात यह है कि इस शख्स ने इससे पहले कभी भी लॉटरी का टिकट नहीं खरीदा था। उसने जिंदगी में पहली बार लॉटरी का कोई टिकट खरीदा और 3 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम जीत ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉटरी जीतने के बाद शख्स ने सिर्फ इतना कहा कि यह एक अच्छा अनुभव रहा।

‘मुझे नहीं पता कि फिर कभी लॉटरी का टिकट खरीदूंगा या नहीं’

हैरानी की बात यह भी है कि लॉटरी में इतनी बड़ी रकम जीतने के बावजूद शख्स ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह फिर कभी इसका टिकट खरीदेंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘मेरा सारा ध्यान जीते गए पैसों को सही जगह लगाने पर है। मुझे नहीं पता कि मैं फिर कभी लॉटरी टिकट खरीदूंगा या नहीं। इनाम जीतने के बाद से वैसे भी मैंने कोई लॉटरी टिकट नहीं खरीदा है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने 10 डॉलर का माइटी जंबो डक्स स्क्रैच-ऑफ टिकट खरीदा था, जिसपर उसे 3.75 लाख रुपये इनाम मिला।


एक शख्स ने छुट्टे पैसों से जीती थी 2.5 करोड़ रुपये की लॉटरी

इससे पहले साऊथ कैरोलाइना के ही एक शख्स ने छुट्टे पैसों से 2.5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। दरअसल, यह शख्स कुछ सामान खरीदने एक दुकान पर गया था, जहां से उसे लगभग 10 डॉलर के छुट्टे मिले थे। उसने सोचा कि क्यों न इन पैसों से लॉटरी ही खेल ली जाए। उसने कुछ टिकट खरीदे, और जब नतीजे सामने आए तो उसकी हैरानी का ठिकाना नहीं रहा। उसने 3 लाख डॉलर यानी कि करीब 2.5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। इन दोनों खबरों के बारे में जानकर तो ऐसा ही लगता है कि वाकई में ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है।

Share:

मंदिर और भगवान भाजपा की प्रापर्टी नहीं : शिवकुमार

Sun Jun 11 , 2023
महाकाल के आशीर्वाद से बनी सरकार उज्जैन। सरकार बनने से पहले महाकाल मंदिर में मनोकामना करने आए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मन्नत पूरी होने पर आज सुबह महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए और कहा कि महाकाल के आशीर्वाद से ही कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है। आरती के बाद डीके शिवकुमार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved