• img-fluid

    40 रुपए में खरीदी ‘मौत’, 28 ने गंवाई जान, 50 लोग अस्पताल में

  • July 26, 2022


    अहमदाबाद: शराबबंदी वाले गुजरात में ऐसी खबर सामने आई, जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया. गुजरात के बोटाद जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 28 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. बताया जा रहा है कि लोगों ने यहां 40-40 रुपए में शराब का छोटा प्लास्टिक का पैकेट (जिसे पोटली भी कहा जाता है) खरीदा था. गुजरात में अवैध शराब को इसी तरह की पोटली में बेंची जाती है.

    पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. एफआईआर में 14 लोगों के नाम हैं. पुलिस ने मामले से जुड़े लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, गांव के लोगों ने सीधे तौर पर केमिकल में पानी मिलाकर पी लिया. एफएसएल रिपोर्ट में भी इसका खुलासा हुआ है. गांव के लोगों ने कथित तौर पर जो शराब पी थी, उसमें 98% से ज्यादा मिथाइल मिला है.


    शराब के नाम पर सीधा केमिकल पी गए लोग
    पुलिस ने बड़ा दावा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शराब नहीं, बल्कि शराब के नाम पर लोगों को सीधा केमिकल के पाउच बनाकर बेचा था. पुलिस ने बताया कि ये पूरी साजिश तीन लेयर में रची गई. पुलिस के मुताबिक, ईमोस कंपनी मिथाइल के बिजनेस से जुड़ी है. ईमोस कंपनी के गोदाम मैनेजर जयेश उर्फ राजू की संदिग्ध भूमिका बताई जा रही है. राजू को पुलिस ने अहमदाबाद से हिरासत में लिया है. राजू ने केमिकल को गोदाम से निकाला था.

    पुलिस के मुताबिक, जयेश ने अपने रिश्तेदार संजय को 60 हजार रुपए में 200 लीटर मिथाइल दिया. इसके बाद संजय, पिंटू और बाकी लोगों ने इस केमिकल से शराब न बनाकर सीधा केमिकल के पाउच ही शराब के नाम पर लोगों को दे दिए. यही केमिकल पीने से लोगों की मौत हो गई. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, सभी पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.

    Share:

    44th Chess Olympiad : चेन्नई सहित चार जिलों में 28 जुलाई को अवकाश घोषित होने की संभावना

    Tue Jul 26 , 2022
    चेन्नई । शतरंज ओलंपियाड (Chess Olympiad) के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए एक वेबसाइट और एक ऐप्प पर काम चल रहा है। चेन्नई (Chennai), कांचीपुरम (Kancheepuram), चेंगलपेट (Chengalpet) और तिरुवल्लूर जिलों (Tiruvallur districts) में 28 तारीख को स्थानीय अवकाश (Holiday) घोषित होने की संभावना है। 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 से 10 तारीख तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved