img-fluid

कोरोना ने बदला नजरिया, ग्रॉसरी से स्मार्टफोन व मेडिसिन तक की हो रही आनलाइन खरीदी

July 30, 2020

मुम्बई। कोरोना महामारी ने ग्राहकों का नजरिया ही बदला दिया है अब ज्यादातर लोग बाजार जाने की बजाय ऑनलाइन खरीदारी पर निर्भर हो रहे हैं। वे अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरतों को डिजिटल माध्यम के जरिए पूरा करना पसंद कर रहे हैं। इसका कारण यह है कि लोग अब स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हो रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को महत्व दे रहे हैं। अपनी जरूरतों को डिजिटल माध्यम के जरिए ही पूरा कर रहे हैं।

एक सर्वे के मुताबिक, कोविड-19 ने भारतीय कंज्यूमर को ऑनलाइन डिजिटल का नया अनुभव प्रदान किया है। बता दें कि यह सर्वेक्षण 90 दिनों की अवधि में 1,000 लोगों पर किया गया है। सर्वेक्षण में पता चला कि ग्राहक रोजमर्रा की आवश्यक चीजों के लिए ऑनलाइन खरीदारी पसंद करते हैं। इसमें 55% भारतीय ग्राहक किराने का सामान ऑनलाइन लेना पसंद किया है। वहीं, घरेलू सामान के लिए करीब 49% ग्राहक और दवाइयों के लिए 44 % ग्राहक ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। 50% लोग इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स की खरीदारी ऑनलाइन कर रहे हैं। वहीं, 53 प्रतिशत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से कपड़े खरीद रहे हैं।

सर्वेक्षण में शामिल 79 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे अपने वाहन या कार को लंबे समय तक रखना चाहते हैं। जबकि 40 प्रतिशत ग्राहक ने यात्रा के लिए ऑनलाइन ऐप को पसंद कर रहे हैं। 60 प्रतिशत पर्सनल व्हीकल को ऑनलाइन खरीदने पर विचार कर रहे हैं। भारतीय छुट्टी के दौरान ट्रैवलिंग करना चाहते हैं। ज्यादातर भारतीयों का छुट्टी के दौरान ट्रैवल करने का इरादा है जो अन्य देशों की तुलना में अधिक है। 80 फीसदी लोगों ने कहा कि वे घरेलू यात्रा करने को तैयार है। जबकि 55 प्रतिशत अगले तीन महीनों में अंतर्राष्ट्रीय यात्रा करने में इच्छुक हैं। 56 प्रतिशत लोग मानते हैं कि होटल में रहना सुरक्षित है।

Share:

गुरुवार का राशिफल

Thu Jul 30 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.44, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी, गुरुवार, 30 जुलाई 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved