• img-fluid

    गुल्लक तोड़कर खरीद लिया घर, 8 साल की उम्र में है 5 करोड़ के घर की मालकिन

  • March 21, 2024

    डेस्क: अपने लिए घर बनाना और उसे सजाना सभी चाहते हैं. हालांकि ये सपना पूरा करने में कई बार एक उम्र निकल जाती है. वहीं बच्चे घरौंदों को सजाकर ही अपने घर का नाम दे देते हैं. हालांकि आज हम आपको जिस बच्ची से मिलवाने जा रहे हैं, वो घरौंदा नहीं बल्कि अपना घर खरीद चुकी है. वो ऑस्ट्रेलिया की सबसे कम उम्र की हाउस ओनर है.

    बच्ची का नाम रूबी मैकलीलन है और उसने 8 साल की उम्र में ही 5 करोड़ का घर खरीद लिया है. आप भी सोच रहे होंगे कि भला छोटी सी बच्ची घर कैसे खरीद सकती है? आपको जानकर हैरानी होगी कि रूबी ने घर अपनी पॉकेट मनी बचाकर खरीदा है. देखने में बेहद खूबसूरत ये घर विक्टोरिया में है और अब रूबी इसकी मालकिन है.


    भाई-बहनों के साथ मिलकर खरीदा घर
    रूबी खुद 8 साल की है जबकि उसके बड़े भाई एंगस की उम्र 14 साल है, जबकि बहन लूसी की उम्र 13 साल है. घर को तीनों भाई-बहनों ने मिलकर घर खरीदा था, जब इसकी कीमत 3 करोड़ थी. तीनों ने अपनी पॉकेट मनी से करीब तीन लाख रुपये बचाए थे और उसे डाउन पेमेंट के तौर पर देकर घर खरीदा था. वहीं घर के बाकी के पैसे उनके पिता ने दिए और अब भी वो इसकी ईएमआई भर रहे हैं. ये घर कुल चार कमरों का है और देखने में काफी शानदार है.

    माता-पिता होते हैं ट्रोल
    बच्चों को इतनी सी उम्र में घर का मालिक बनाने की वजह से रूबी के माता-पिता को लोग ट्रोल भी करते हैं. हालांकि उन्हें इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. उनका कहना है कि नकारात्मक चीज़ों से बचकर अपनी समस्याओं पर फोकस करना चाहिए. जब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उनका मन होगा तो वो इसे बेच देंगे और इससे मिले पैसे आपस में बांट लेंगे.

    Share:

    450 KM के बाद पहला स्‍टॉपेज, 1400 किलोमीटर में सिर्फ 6 ठहराव; पुष्‍पक विमान की रफ्तार से चलती है यह ट्रेन

    Thu Mar 21 , 2024
    नई दिल्‍ली: आजादी के बाद से भारत ने रेलवे के आधुनिकीकरण पर काफी ध्‍यान दिया है. पिछले कुछ वर्षों में हाई-स्‍पीड ट्रेन चलाने की दिशा में काफी काम किया गया है. देश में बुलेट ट्रेन को लॉन्‍च करने से पहले सेमी हाई-स्‍पीड का सफलतापूर्वक परिचालन किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन उसी का नायाब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved