img-fluid

10 साल पैसे जोड़-जोड़कर खरीदी फरारी, एक घंटे राख हुआ सपना

  • April 24, 2025

    नई दिल्‍ली। अपने सपनों की गाड़ी लेने के लिए दस साल का इंतजार, और फिर एक घंटे के अंदर ही नई चमचमाती फरारी (Ferrari) का जलकर राख हो जाना। जापान के एक शख्स की कहानी सुनकर आप उसके ग़म का अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे। दरअसल बीते दिनों 33 वर्षीय हॉनकॉन ने दस साल पैसे जोड़-जोड़कर रखने के बाद अपनी पसंदीदा गाड़ी फेरारी 458 स्पाइडर (Ferrari 458 Spider) खरीदी। हालांकि बदकिस्मती से वह इसे महज कुछ मिनट ही चला पाए थे कि अचानक गाड़ी की इंजन में आग लग गई और उनका सपना टूट गया।

     

    इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर उन्होंने बताया कि किस तरह डिलीवरी के एक घंटे बाद ही उसकी गाड़ी जल गई। निराश हॉनकॉन ने लिखा, “मुझे लगता है कि पूरे जापान में मैं ही एक ऐसा इंसान हूं जिसके साथ ऐसा हुआ।” उन्होंने इस फेरारी 458 स्पाइडर के लिए 43 मिलियन येन यानी लगभग ₹2.6 करोड़ रुपए खर्च किए थे।



    जानकारी के मुताबिक हॉनकॉन गाड़ी खरीदकर टोक्यो में चलाने निकले। तभी अचानक उन्होंने देखा कि गाड़ी से धुआं निकल रहा है। हॉनकॉन ने बताया कि डिलीवरी के तुरंत बाद ही सुपरकार के इंजन में आग लग गई। धुआं देखकर होनकॉन तुरंत अपनी गाड़ी रोककर बाहर निकल गए।

    हालांकि इस हादसे में वह घायल नहीं हुए लेकिन उनकी कार पूरी तरह जल गई। गाड़ी एक्सप्रेसवे पर 20 मिनट के अंदर ही जलकर राख हो गई। उन्होंने द सन को बताया, “मुझे लग रहा था कि गाड़ी ब्लास्ट हो जाएगी।” मामला सामने आने के बाद टोक्यो मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    India vs Pak: पानी-बिजली और अनाज को तरसेगा पाक! भारत के इन पांच प्रहारों से पड़ोसी मुल्क को पहुंचेगी चोट

    Thu Apr 24 , 2025
    नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir)के पहलगाम(Pahalgam) में हुए आतंकी हमले(Terrorist attacks) के बाद भारत ने वीजा(India Visa) से लेकर पानी तक रोकने का ऐलान कर पाकिस्तान पर करारा प्रहार किया है. उसके पांच बड़े कदमों से पड़ोसी मुल्क में हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम को सुरक्षा मामलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved