जूतों में छुपाकर रखे थे वोटर आईडी कार्ड
इंदौर। चेन्नई से इंदौर आ रही फ्लाइट से आए जिन दो संदेहियों को कल पुलिस ने गिरफ्तार किया था वे गोल्ड तस्कर निकले। ये अपने नाम बदलकर तस्करी करते थे।
डीसीपी झोन-1 आदित्य मिश्रा के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार दिल्ली से इंदौर और फिर चेन्नई के बीच हर दो-तीन घंटे में दो युवक यात्रा कर रहे थे, जिनके मूवमेंट पर सेंट्रल एजेंसी डीआरआई नजर रखे हुए थी। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को भी दी थी। पुलिस ने डीआरआई के साथ मिलकर इंदौर विमानतल पर चैकिंग की थी। इस दौरान दो आरोपी मोहम्मद उमर पिता साबिर खान तथा जाकिर हुसैन पिता अनवर अली निवासी ओखला (दिल्ली) को पकड़ा। पहले तो वे इधर-उधर की बात कर गुमराह करते रहे। ये दुबई से सोना लाकर उसकी तस्करी अन्य राज्यों में करते थे। जांच-पड़ताल में यह भी खुलासा हुआ है कि ये विमान में पूर्व मेंबर और एयरहोस्टेस से सांठगांठ कर सीट के नीचे गोल्ड रख देते थे और उतरते समय लेकर निकल जाते थे, क्योंकि उस दौरान कोई चैकिंग नहीं होती थी। परसों भी ये सोना लेकर आने वाले थे, लेकिन उसकी डिलीवरी नहीं हो पाई थी। इनके नाम से अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड मिले हैं, जिनमें एक में अनिकेत शर्मा, दूसरे में मोहम्मद नदीम मलिक और तीसरे में आमिर खान नाम है। इन पर पता बुलंदशहर और हापुड़ लिखा हुआ है, जबकि ये शाहीनबाग गली नंबर 5, अबू फैजल नगर मुसाबाद (दिल्ली) के रहने वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved