img-fluid

चार दिन इंदौर में ही रूकेंगे दोनों राष्ट्रपति

December 30, 2022

सम्मेलन के बाद समिट में भी शामिल होंगे कई विदेशी राजनयिक
इंदौर।  प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए जहां 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फिर 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू इंदौर में मौजूद रहेंगी, तो सुरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति सहित कई विदेशी राजनयिक और अति विशिष्टजन भी इंदौर आ रहे हैं। सुरीनाम और गुयाना के राष्ट्रपति तो सम्मेलन के साथ-साथ समिट में भी शामिल रहेंगे, लिहाजा उनका चार दिन तक इंदौर में ही स्टे रहेगा।


सुरीनाम के राष्ट्रपति होटल रेडिसन में, तो गुयाना के राष्ट्रपति द पार्क में ठहरेंगे। इसके अलावा कई डिप्लोमेट और विदेशी प्रतिनिधि मंडल भी इंदौर आ रहे हैं, जिनकी व्यवस्था शासन-प्रशासन द्वारा की जा रही है। तीन हजार से अधिक मेहमान प्रवासी सम्मेलन में, तो लगभग इतने ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अवसर पर भी मौजूद रहेंगे, जिसका आयोजन 11 और 12 जनवरी को होना है। होटलों के साथ-साथ आने वाले प्रवासी मेहमान चयनित घरों में भी ठहरेंगे। वहीं मुख्य आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में चल रही तैयारियों का अवलोकन आयुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों के साथ किया। आयुक्त के मुताबिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत के साथ कला, शिल्प, आदिवासी कला, आध्यात्मिक स्थलों के 13 स्टॉल रहेंगे और इनके लिए डिजिटल ग्राफिक्स भी बनवाए गए हैं। मांडना और गोंड चित्रों की प्रदर्शनी भी रहेगी और इंदौर सहित प्रदेश के प्रमुख खाद्य पदार्थों के स्टॉल भी लगेंगे, जिनमें क्षेत्रीय व्यंजन शामिल किए जाएंगे।

Share:

मार्केट में धूम मचाने जल्‍द आ रहा Honor का तगड़ा स्‍मार्टफोन, 160MP कैमरे से होगा लैस

Fri Dec 30 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कपंनी Honor ने हाल ही में Honor 80 GT, Pad V8 Pro tablet, Band 7, Smart Body Scale 3 और Router X4 Pro जैसे डिवाइसेज की घोषणा करने के लिए चीन में एक मेगा लॉन्च इवेंट आयोजित किया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी Honor 80 Pro के फ्लैट डिस्प्ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved