img-fluid

शहर में चलते यातायात में बनेंगी शहर की दोनों प्रमुख सडक़ें

November 30, 2021

File format is EPS10.0.

  • आयुक्त ने बड़ा गणपति से एमजी रोड और जिंसी से रामबाग की सडक़ का किया अवलोकन, सारी लाइनें अंडरग्राउंड रहेंगी

इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) द्वारा प्रमुख सडक़ों के निर्माण और लेफ्ट टर्न भी चौड़े किए जा रहे हैं, जिसके लिए पिछले दिनों 17 करोड़ रुपए के टेंडर (tendor) बुलाए गए हैं, वहीं मध्य क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों का निर्माण भी चल रहा है, जिसमें बड़ा गणपति से एमजी रोड और जिंसी चौराहा (jeansy square) से रामबाग पुल (rambagh bridge) तक सडक़ बनना है, लेकिन यहां घना यातायात रहता है। लिहाजा आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि चलते यातायात के बीच ही दोनों सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। इसकी तैयारी निगम इंजीनियर (corporation engineer) करें। आयुक्त ने इन दोनों सडक़ों का मौका-मुआयना भी अधिकारियों के साथ किया और आने वाली बाधाओं को भी देखा, वहीं इलेक्ट्रिक लाइन एवं स्मार्ट ट्रांसफार्मर (smart transformer) लगाने के साथ ही केबल लाइन, सीवर लाइन सहित अन्य सर्विसेस की लाइनें अंडरग्राउंड ही रहेंगी। 24 घंटे जल सप्लाय का दावा भी किया गया और 200 से अधिक बाधाएं चिन्हित की गईं।


आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सुभाष मार्ग में जिंसी चौराहा से रामबाग पुल (rambagh bridge) तक सडक़ का चौड़ीकरण किया जाना है, वहीं दूसरी तरफ बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री होते एमजी रोड (MG road) तक की बाधाएं भी हटाई जा रही हैं। कल विभागीय अधिकारियों के अलावा स्मार्ट सिटी सीईओ ऋषभ गुप्ता, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, सहायक यंत्री सौरभ माहेश्वरी, कपिल रघुवंशी (Smart City CEO Rishabh Gupta, Superintending Engineer DR Lodhi, Assistant Engineer Saurabh Maheshwari, Kapil Raghuvanshi) व अन्य के साथ आयुक्त ने दौरा किया। आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण के दौरान रामबाग पुल के दोनों ओर की सडक़ चौड़ीकरण में बाधक निर्माण के साथ ही वर्तमान में सडक़ की क्या स्थिति है और यातायात किस तरह से प्रभावित हो रहा है, का भी अवलोकन किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रामबाग चौराहा से इमली बाजार चौराहा पहुंची तथा यहां पर रोड चौड़ीकरण में बाधक आदि का निरीक्षण किया। यहां से जूना रिसाला, हनुमान मंदिर चौराहे (Juna Risala, Hanuman Mandir Crossroads) के पास चौराहे का निरीक्षण किया गया तथा यहां से जिंसी चौराहा होते हुए नगर निगम वर्कशॉप (municipal corporation workshop) तक सडक का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त पाल द्वारा रोड चौड़ीकरण के संबंध में पूरी योजना की जानकारी ली गई। रोड चौड़ीकरण में बाधाओं के संबंध में जानकारी ली गई तथा अवलोकन भी किया गया। आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि रामबाग पुल से जिंसी चौराहा तक 30 मीटर चौडी और लगभग 1.50 किलोमीटर लंबाई की सडक़ का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसके तहत रामबाग ब्रिज का चौड़ीकरण किया जाना भी प्रस्तावित है, साथ ही पूरे मार्ग को स्मार्ट रोड बनाने की योजना है, जिसके तहत अंडरग्राउण्ड इलेक्ट्रिक लाइन एवं स्मार्ट ट्रांसफार्मर (smart transformer) लगाने के साथ ही अंडरग्राउण्ड ओएफसी केबल लाइन, सीवर लाइन (Underground OFC Cable Line, Sewer Line) के साथ ही पेयजल सप्लाय लाइन डाली जाएगी, जिसके माध्यम से उक्त क्षेत्र में 24 घंटे वॉटर सप्लाय किया जा सकेगा। उक्त रोड के चौड़ीकरण किये जाने में लगभग 215 बाधाऐं चिंहाकित की गई हैं। विदित हो कि आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिनों ट्रैफिक पुलिस एवं निगम अधिकारियों के साथ यातायात के संबंध में हुई बैठक में बड़ा गणपति (Bada ganpati) से कृष्णपुरा छत्री तक रोड चौड़ीकरण के साथ-साथ ही सुभाष मार्ग (subhash marg) जिंसी चौराहे से रामबाग चौराहे तक रोड चौड़ीकरण कार्य के संबंध में चर्चा करते हुए, रोड चौड़ीकरण की बाधा हटाने और रोड चौड़ीकरण का कार्य करने के संबंध में ट्रैफिक में व्यवधान ना हो, इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस (traffic police) को सर्वे कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए, ताकि दोनों रोडो का चौड़ीकरण का कार्य किया जा सके। आयुक्त द्वारा यह भी कहा गया कि रोड चौड़ीकरण के दौरान जो निर्माण कार्य होने पर ट्रैफिक भी चलता रहेगा। ऐसी स्थिति में दोनों रोड पर एक साथ कार्य किया जा सकता है। इसी क्रम में आयुक्त पाल द्वारा रोड चौड़ीकरण किये जाने के संदर्भ में रामबाग पुल से जिंसी निगम वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया। इन दोनों मध्य क्षेत्र की सडक़ों के निर्माण के अलावा अन्य प्रमुख सडक़ें, एप्रोच रोड के साथ ही नगर निगम लेफ्ट टर्न भी चौड़े कर रहा है और कुछ स्थानों पर नए लेफ्ट टर्न भी बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए निगम ने लगभग 17 करोड़ रुपए के टेंडर भी बुलवाए हैं, वहीं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी के मद्देनजर विभिन्न वार्डों में सौंदर्यीकरण व अन्य कार्यों के लिए भी एक साथ कई टेंडर आमंत्रित किए हैं।

Share:

PM मोदी के उत्तराखंड दौरे से पहले, CM धामी का बड़ा फैसला देवस्थानम बोर्ड को किया भंग

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उत्तराखंड (Uttarakhand) दौरे से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम धामी की अगुवाई वाली सरकार ने देवस्थानम बोर्ड को वापस ले लिया है। आपको बता दें कि चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम, 2019 द्वारा गठित बोर्ड बनने के बाद बनी स्थितियों और सभी हितधारकों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved