• img-fluid

    लोडिंग आपे चालक को डंडा करने वाले दोनों आरक्षक सस्पेंड,जांच शुरु

  • August 13, 2022

    • चेकिंग के नाम पर फोड़ का गाड़ी का कांच, चालक का चहरा हो गया था लहूलुहान

    भोपाल। राजधानी में वाहन चेकिंग के नाम पर आम जनता से मारपीट के मामले में आम हो चुके हैं। रातीबढ़ में कल चार्ली सवार दो आरक्षकों ने एक आपे चालक को चेकिंग के नाम पर रोकना चाहा था। साइड में रुकने पर उसके वाहन की खिड़की पर डंडा मार दिया गया। इससे खिड़की का कांच टूटा और वाहन चालक के चहरे पर जगाह-जगाह लग गया। वहीं डीसीपी सांई कृष्ण थोटा ने दोनों आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। मामले की जांच एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने शुरु कर दी।
    जानकारी के अनुसार जवाहर चौक निवासी श्रवण कु मार द्विवेदी लोडिंग मैजिक वाहन चलाते हैं। शुक्रवार को दोपहर के समय वह काम से रातीबड़ की तरफ वाहन लेकर जा रहे थे। पुलिस की एक टीम भदभदा पुलिस चौकी के आगे ज्यूडीशियल एकेडमी के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने श्रवण कु मार को मैजिक रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनका वाहन तुरंत नहीं रुक पाया। इस पर एक सिपाही ने दौड़कर चालक की तरफ गेट पर डंडा मार दिया। यह डंडा गेट की खिड़की पर लगा, जिससे कांच फू टकर चालक के चेहरे पर लग गया और खून बहने लगा। श्रवण कु मार ने तुरंत ही गाड़ी को साइड में रोका और घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


    सिपाहियों का कहना था कि पुलिस को रोकने के बावजूद चालक ने वाहन नहीं रोका, जबकि चालक का कहना था कि वह गाड़ी को साइड में लगाकर रोक रहा था, इसके पहले ही पुलिसकर्मी ने डंडा चला दिया। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो डीसीपी जोन क्रमांक-1 साईकृष्ण एस थोटा ने दोनों सिपाहियों मंजीत जाट और सोहन को सस्पेडं कर दिया। मामले की जांच एसीपी टीटी नगर चंद्रशेखर पांडे को सौंपी गई है। दरअसल दोनों सिपाहियों की ड्यूटी चार्ली पर लगाई गई थी। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शहरभर में वाहनों की विशेष चैकिंग कराई जा रही है। शुक्रवार को भदभदा चौराहे के पास पुलिस की चैकिंग चल रही थी। स्टाफ की कमी के चलते चार्ली पर तैनात दोनों जवानों को भी मौके पर बुलाया गया था।

    Share:

    सीमेंट क्रांकीट सड़क घोटाले में चर्चा करना चाहता है विपक्ष, सड़क-स्ट्रीट लाइटों पर भी घेरेगा

    Sat Aug 13 , 2022
    नगर निगम का विशेष मीटिंग बुलाए जाने की मांग भोपाल। भोपाल नगर निगम की विशेष मीटिंग बुलाने की मांग विपक्ष ने की है। इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने शुक्रवार को ननि अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी को लैटर भी सौंपा है। सीमेंट क्रांकीट सड़क घोटाले के मामले में महापौर मालती राय के खिलाफ लोकायुक्त जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved