इंदौर। जिला एवं मातहत अदालतों में फिलहाल फिजिकल व वर्चुअल दोनों तरह से प्रकरणों की सुनवाई होगी। वहीं हाईकोर्ट में 8 जनवरी 2021 तक पहले की तरह वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही प्रकरणों की सुनवाई होगी।
सूत्रों के अनुसार जिला कोर्ट व निचली अदालतों में 23 नवंबर से एक बार फिर पहले की तरह चुनिंदा व निर्धारित श्रेणी के प्रकरणों में आमने-सामने की सुनवाई शुरू हो चुकी है, जिसकी अवधि अब 9 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़ा दी गई है। अभी एक दर्जन श्रेणियों के प्रकरण ही सीमित संख्या में सुने जाएंगे।
इन प्रकरणों को रखा प्राथमिकता में
नई व्यवस्था के तहत जिन प्रकरणों को प्राथमिकता से सुना जाएगा उनमें रिमांड, जमानत, अपीलें, रिवीजन, मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस, पांच साल पुराने मामले, बाल न्यायालय-दत्तक ग्रहण से संबंधित प्रकरण हैं। इनके अलावा अन्य जरूरी किस्म के मामलों के अलावा वे प्रकरण भी सुने जाएंगे, जिनमें सर्वोच्च या उच्च न्यायालयों ने निपटारे के लिए समयसीमा तय कर रखी होगी। इन्हें जिला जज द्वारा चिह्नित किया जाएगा। वहीं हाईकोर्ट में अगले साल 8 जनवरी तक वीडियो कांफ्रेंसिंग से ही सुनवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved