img-fluid

दोनों दलों को बारिश का डर, शुरुआती 6 घंटे में अधिक से अधिक मतदान पर जोर

July 05, 2022

  • भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने कहा-पहले अपने समर्थितों के वोट डलवाओ

इन्दौर। भाजपा और कांग्रेस को मतदान के दौरान बारिश का डर सता रहा है। मौसम विभाग ने भी बुधवार को बारिश की चेतावनी दी है। हालंाकि दोनों ही दलों के कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे सुबह जल्दी अपने घरों से निकले ंऔर सबसे पहले अपना वोट डालकर अपने पक्ष के वोट सबसे पहले डलवाएं।

नगरीय निकाय चुनाव में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान का कुल समय 10 घंटे रहेगा। कल चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों से कहा है कि वे बारिश से बचने के लिए सुबह से ही मतदान करवाने पर ध्यान दें और मतदाताओं को घर से निकालकर शुरुआती 6 घंटे में अधिक से अधिक मतदान करवाएं। फिलहाल शहर में बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। हल्की बूंदाबादी से तेज बारिश तक हो सकती है।


इसी से बचने के लिए मतदान की रणनीति कल प्रत्याशियों ने तय की है। कल शाम सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने कार्यालय में बैठक कर कार्यकर्ताओं से कहा कि शुरुआत में जितना अधिक मतदान हो, उसकी चिंता हमें करना है। चूंकि बारिश का मौसम दोपहर बाद ही बनता है, इसलिए भी शुरू में मतदान कराने पर जोर दिया जा रहा है और अगर सुबह से बारिश हुई तो फिर दोपहर के बाद मतदान करवाया जाएगा, वहीं कुछ मतदान केन्द्रों पर बारिश से बचने की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी परेशानी आ सकती है।

कुछ मतदान केन्द्र मैदान में हैं और वहां कीचड़ भी हो सकता है, लेकिन वहां अभी तक चूरी तक नहीं डाली गई है। इसको लेकर भी प्रत्याशी आपत्ति उठा सकते हैं, क्योंकि अगर वहां कीचड़ होगा तो मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचेंगे और परेशानी आएगी। ऐसे में मतदान का प्रतिशत प्रभावित हो सकता है।

Share:

20 फीसदी से अधिक हो गई इंदौर में कोरोना संक्रमण दर मगर घातक नहीं

Tue Jul 5 , 2022
265 सैम्पलों की जांच में मिले 56 नए मरीज, 180 जिनोम सिक्वेंसिंग टेस्टिंग के लिए भी एकत्र किए सैम्पल इंदौर।  कोरोना संक्रमण (corona infection) की दर भले ही अधिक हो मगर चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि अभी लगभग सभी मरीज साधारण सर्दी, जुखाम, बुखार के ही मिल रहे हैं। कल रात भी 265 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved