संत नगर। बैरागढ़ थाना पुलिस ने 2 सदस्य वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तथा उनकी निशानदेही पर 10 चोरी की एक्टिवा वाहन जप्त किए हैं। उक्त जानकारी एसडीओपी अंतिमा समाधिया ने देते हुए बताया कि एक बात और दिसंबर को बैरागढ़ क्षेत्र से दो एक्टिवा वाहन चोरीगए थे वाहन चोरी स्थल इलाके कैमरे में सीसी फुटेज से पता चला कि वाहन चोरी करने वाले दो नाबालिग बच्चे हैं। इस आधार पर एक पुलिस टीम गठित की गई और मुखबिर की सूचना पर दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ पर उन्होंने 10 वाहन चोरी करना स्वीकार किया जिसमें सात वाहन बैरागढ़ से दो कोहफिजा थाना क्षेत्र से तथा एक तलैया थाना क्षेत्र से। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सभी वाहन जप्त कर लिए है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपी ने बताया कि वे नशा करने के लिए वाहन चोरी करते थे तथा उन्हें गिरवी रखकर मिले पैसों से नशा करते थे। इस चोर गिरोह को पकडऩे में आरक्षक वीरेंद्र बाथम तथा विवेक शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved