img-fluid

दोनों पैर खराब थे, डॉक्टरों ने कहा कि चल सकेगा, लेकिन थम गई जिंदगी

June 10, 2023

6 साल के बच्चे की ऑपरेशन के बाद मौत…
इन्दौर।  चलने-फिरने में असमर्थ 6 साल के एक बच्चे को डॉक्टरों (Doctors) को दिखाया तो वे बोले कि ऑपरेशन (Operation) के बाद यह ठीक हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उसकी मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि या तो इसे एनेस्थिसिया (Anesthesia) का ओवरडोज (Overdose) दिया गया होगा या फिर इलाज में लापरवाही के चलते मौत (Death) हुई होगी।


6 साल के वंश वर्मा निवासी बगड़ी (धार) के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया। परिजन का कहना है कि उसे चलने-फिरने में समस्या थी। राजमोहल्ला (Rajmohalla) के बापना अस्पताल (Bapna Hospital) में इलाज के लिए लाया गया तो डॉक्टर बोले कि ऑपरेशन के बाद वह चलने-फिरने लायक हो जाएगा। ृडॉक्टरों पर भरोसा कर परिजन ऑपरेशन के लिए राजी हो गए और कल सुबह 9 बजे दोनों पैरों का ऑपरेशन एक साथ कर दिया गया। वंश के परिजन का कहना है कि ऑपरेशन थिएटर से निकले डॉक्टर बोले कि ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन दोपहर 12 बजे आकर बोले कि वंश नहीं रहा। उसके बाद परिजन ने अस्पताल में हंगामा किया। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजन का कहना है कि या तो एनेस्थिसिया के ओवरडोज या फिर गलत ऑपरेशन करने से मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, ताकि लापरवाही उजागर हो सके।

Share:

अगले साल से बाकानेर घाट नहीं चढऩा पड़ेगा, नए बायपास का काम शुरू

Sat Jun 10 , 2023
दुर्घटनाएं रोकने के लिए बनेगा आठ किलोमीटर लंबा और 30 मीटर चौड़ा बायपास इंदौर। इंदौर-खलघाट फोरलेन हाईवे पर स्थित बाकानेर घाट (गणेश घाट) पर नया रास्ता बनाने का काम शुरू हो गया है। मार्च के बाद से इसका इंतजार हो रहा था। दुर्घटनाएं रोकने के लिए घाट सेक्शन में आठ किलोमीटर लंबा नया बायपास बनाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved