img-fluid

भाजपा की विशेष बैठक से इंदौर के दोनों मंत्री बाहर

October 02, 2022

  • कल की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी आज इंदौर पहुंचे,तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे

इन्दौर। भाजपा की कल भोपाल के पास रातापानी में हुई कोर ग्रुप की विशेष बैठक में इंदौर से मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर को नहीं बुलाया गया। बताया गया कि कुछ खास मंत्रियों को ही बैठक में एंट्री थी। संगठन की दृष्टि से हुई बैठक में मंत्रियों और पदाधिकारियों के मोबाइल बंद करवाकर बाहर रखवा दिए थे। बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव आज इंदौर पहुंचे।

सिलावट तो सिंधिया खेमे के खास माने जाते हैं, लेकिन उन्हें बैठक में आमंत्रित न कर मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव को बैठक में प्राथमिकता दी गई, वहीं हिन्दुत्व को लेकर हमेशा मुखर रहने वाली उषा ठाकुर को भी बैठक में न बुलाया जाना भी राजनीतिक हलको में चर्चा का विषय रहा।


सूत्रों के अनुसार 12 घंटे चली बैठक में संगठन की मजबूती और कमजोर स्थिति वाली विधानसभाओं पर विशेष ध्यान रखने तथा वर्तमान में कमजोर विधायकों के स्थान पर दूसरों को टिकट देने संबंधी चर्चा हुई। आज सुबह इंदौर पहुंचे दोनों नेताओं ने कल की बैठक को सामान्य बताते हुए कहा कि संगठन की बैठकें होती रहती हैं। भाजपा कार्यालय के बाद वे सुदर्शन गुप्ता की चुनरी यात्रा में पहुंचेंगे और उसके बाद सुपर कॉरिडोर पर युवा मोर्चा उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर द्वारा आयोजित वृहद पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

Share:

सैलानी जाने वाले पर्यटकों को सौगात, नहीं लगाना पड़ेगा 35 किमी का चक्कर

Sun Oct 2 , 2022
ओंकारेश्वर में बोट क्लब की शुरुआत, 8 मिनट में पहुंच जाएंगे सैलानी इंदौर, नासेरा मंसूरी। ओंकारेश्वर और सैलानी को जोडऩे के लिए पर्यटन विकास निगम ने बोट क्लब की शुरुआत इस विश्व पर्यटन दिवस पर की है। अब ओंकारेश्वर से सैलानी जाने वाले पर्यटकों को 35 किलोमीटर का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पर्यटक 6 किलोमीटर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved