नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (global pandemic corona virus) के खिलाफ वैक्सीनेशन को अहम हथियार माना जा रहा है और यही वजह है कि केंद्र के साथ राज्य सरकार भी तेजी से टीकाकरण में लगी हुई हैं। एक मई से टीकाकरण (vaccination) का तीसरा चरण देश में शुरू हुआ है और ऐसे में कई सवाल भी सामने आए हैं।
बता दें कि 1 मई से 18 से अधिक उम्र वालों को टीके लगने की शुरुआत हुई, लेकिन परेशानी यह है कि 18 से 44 साल वालों को राज्य सरकार की तरफ से टीका लगाया जा रहा है।
जबकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने जरूरी कार्य से विदेश यात्रा पर जाने वालों को कोविशील्ड टीके की दूसरी खुराक जल्द लगाने को मंजूरी दे दी है। ऐसे लोग अब 28 दिनों के बाद कोविशील्ड की दूसरी खुराक ले सकेंगे। बाकी लोगों के लिए पूर्व की भांति 12 से 16 सप्ताह की समय सीमा जारी रहेगी।
इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने जैसे कारणों से जिन लोगों को तुरंत विदेश जाना है, लेकिन वे कोविशील्ड की एक खुराक ले चुके हैं तथा दूसरी खुराक लेने में अभी वक्त है। उन्हें यह छूट दी जा रही है। ऐसे लोग जिन्हें पहली खुराक लिए 28 दिन हो गए होंगे, वह इसका फायदा ले सकते हैं। सरकार ने कहा कि ऐसे लोगों को यह सुविधा 31 अगस्त 21 तक के लिए होगी।
केंद्र ने राज्यों से कहा है कि वह ऐसे लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी घोषित करें। जो दस्तावेजों की जांच के बाद ऐसे मामलों में जल्दी टीकाकरण की अनुमति प्रदान करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लोगों को अपने दस्तावेजों में टाइप ऑफ वैक्सीन की जगह कोविशील्ड लिखना होगा। अन्य कोई विवरण भरने की जरूरत नहीं है। बता दें कि कोविशील्ड को विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्वीकृत टीकों की सूची में शामिल किया जा चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved