इंदौर। प्रदेश में हो रहे उपचुनावों (By-Eleciton) में टिकट घोषित करने को लेकर कांग्रेस (Congress) बाजी मार ले गई है। निवाड़ी जिले (Niwadi District) की पृथ्वीपुर सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक बृजेन्द्रसिंह राठौर (MLA Brajendra Singh Rathore) के पुत्र नितेंद्र का नाम घोषित कर दिया है। अब दो दिन में इंदौर संभाग (Indore District) की जोबट विधानसभा और खंडवा लोकसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों के नाम घोषित करने की तैयारी है। कल प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में इस संबंध में चर्चा हो गई है। कांग्रेस का मानना है कि जल्द ही प्रत्याशी घोषित किए जाते हैं तो इसका फायदा चुनाव में मिलेगा।
खंडवा (Khandwa) से प्रत्याशी के रूप में अरुण यादव (Arun Yadav) का नाम लगभग तय माना जा रहा है। यादव के साथ कांग्रेस की ओर से कोई दमदार नाम नहीं होने के कारण उनके नाम पर मुहर लगने के पूरे आसार हैं। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि सोमवार या मंगलवार को अरुण यादव (Arun Yadav) के नाम की घोषणा हो जाएगी। हालांकि उन्हें क्षेत्र में जाकर प्रचार करने के संकेत मिल गए हैं और उन्होंने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। निर्दलीय विधायक सुरेंद्रसिंह शेरा (Surendra Singh Shera) का दावा भी ठंडा पड़ता नजर आ रहा है। वे पत्नी के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे। कल ही पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने भोपाल (Bhopal) आकर चुनाव संबंधी बैठक रखी। इसमें संबंधित सीटों के सर्वे परिणाम भी बड़े नेताओं के सामने रखे गए, जिसके आधार पर टिकट का निर्धारण किया जाना है। जोबट विधानसभा से अभी तक ऐसा कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है, जिसको लेकर जल्द ऐलान हो सके, लेकिन कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि दो दिन में यहां का उम्मीदवार भी घोषित कर दिया जाएगा। सुलोचना के भाजपा में जाने के बाद यहां दावेदारों के रूप में दो ही नाम बचे हैं, जिसमें महेश पटेल और दीपक भूरिया का नाम सामने आ रहा है। फिलहाल कांग्रेस भाजपा के उम्मीदवार के नाम का इंतजार कर रही है और अगर भाजपा किसी महिला को उतारती है तो फिर कांग्रेस की ओर से भी महिला को उतारा जाएगा। हालांकि कांग्रेस के पास महिला उम्मीदवार के रूप में कोई मजबूत नाम नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved