img-fluid

इंदौर के दोनों कांग्रेसी विधायकों को जोबट से खंडवा भेजा

October 22, 2021

शुक्ला शहरी क्षेत्र में तो पटेल गांव-गांव की खाक छानने में लगे
इंदौर।  प्रचार के अंतिम दौर में कांग्रेस (congress) ने इंदौरी विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) और विशाल पटेल (Vishal Patel) को जोबट ( Jobat) से खंडवा (Khandwa) भेज दिया है। शुक्ला को जहां शहरी क्षेत्र की जवाबदारी सौंपी गई है तो पटेल को ग्रामीण क्षेत्रों में भेजा गया है।
पहले दोनों विधायकों को जोबट में ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन बाद में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Pradesh Congress Committee) ने उन्हें खंडवा में पहुंचने के लिए कह दिया। बताया जा रहा है कि खंडवा में बड़वाह (Barwah) विधानसभा में संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) का अच्छा वर्चस्व है। युवाओं के साथ-साथ व्यापारियों में भी शुक्ला की अच्छी पैठ है। इसलिए उन्हें यहां लाया गया है, वहीं उनके जोड़ीदार के रूप में देपालपुर विधायक विशाल पटेल (Vishal Patel)  को भी सनावद (Sanawad) और उसके आसपास के क्षेत्र की जवाबदारी सौंपी गई है। सनावद (Sanawad) के आसपास के गांवों में पटेल का अच्छा प्रभाव है और कांग्रेस प्रत्याशी पूरनी के पुत्र उत्तमपालसिंह से नजदीकी के कारण भी पटेल को यहां की जवाबदारी दी गई है। कल दोनों विधायकों ने बड़वाह के शहरी क्षेत्र में पैदल ही जनसंपर्क किया। उनके साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) को भी कांग्रेस कमेटी ने बड़वाह विधानसभा में तैनात कर रखा है।


गुर्जर बहुल इलाके में पहुंचेंगे सचिन पायलट
राजस्थान (Rajasthan) के गुर्जर नेता सचिन पायलट (Sachin Pilot) प्रचार के अंतिम दौर में 27 अक्टूबर को खंडवा लोकसभा (Khandwa Lok Sabha) में पहुंचेंगे। गुर्जर वोटों को साधने के लिए पायलट की तीन मैराथन सभा कराई जा रही है। वे इंदौर से सीधे छैगांव माखन जाएंगे और वहां कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायणसिंह पूरनी के पक्ष में सभा लेंगे। इसके बाद हेलीकाप्टर से वे सनावद में जाकर आमसभा लेंगे। दोपहर 3 बजे मंूदी विधानसभा में आमसभा को संबोधित करने के बाद वे इंदौर आएंगे और यहां से विशेष विमान से जयपुर रवाना होंगे।


खंडवा में आज पंकजा और कैलाश विजयवर्गीय
खंडवा में आज महाराष्ट्र में मंत्री रहे गोपीनाथ मुंडे की पुत्री पंकजा मुंडे (Pankaja Munde) भाजपा (BJP)  प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंच रही हैं। वे सभा को भी संबोधित करेंगी। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) भी आज से दो दिन खंडवा में रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

Share:

नहीं काटूंगा, यह हमारे हिंदू धर्म का प्रतीक

Fri Oct 22 , 2021
छात्र ने चोटी काटने से किया इंकार- कहा कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्र से चोटी काटने को कह दिया, लेकिन छात्र ने अपनी चोटी को नहीं काटा। उसने प्रिंसिपल से कहा कि यह हमारे हिंदू धर्म का प्रतीक है। इसको लेकर विवाद हो गया। इसके बाद भाजयुमो के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved