इंदौर। देर रात को सडक़ हादसे में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों के बेटों को इलाज के लिए शैल्बी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे के हाथ की हड्डी टूट गई, वहीं दूसरे के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। आज दोनों का ऑपरेशन होगा। कल रात को राजकुमार ब्रिज पर रफ्तार से दौड़ रही एक कार ने दोपहिया वाहन पर सवार पुलिसकर्मी के बेटों अभिजीत टोप्पो और प्रतीक अवस्थी को टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार ने एक अन्य कार को टक्कर मारी और डिवाइडर से जा टकराई। अभिजीत और प्रतीक कोचिंग के बाद नाश्ता करने 56 दुकान गए थे। घर लौटते समय वे हादसे का शिकार हुए। घटना में अभिजीत के हाथ की हड्ड़ी टूट गई है। उसकी हालत खतरे के बाहर है। उधर प्रतीक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उसकी हालत खतरे में बनी हुई है। दोनों बच्चों का आज ऑपरेशन किया जाएगा।
भीड़ के हाथ आने वाला वीडियोग्राफर निकला प्री-वेडिंग शूट कर मांडव से लौट रहे थे
टक्कर मारने वाली कार में चार युवक सवार थे। हादसे के बाद तीन युवक मौके से भाग गए। एक को भीड़ ने पकडक़र लिया और तब तक पिटाई करते रहे, जब तक कि उसे पुलिस की गाड़ी में बैठाया नहीं गया। उसका नाम सिद्धार्थ पिता रामचंद्र निवासी बड़ी भमोरी प्लाजा है। उसने भागने वाले साथियों के नाम हेमंत चौधरी निवासी मंदसौर हाल मुकाम खजराना, प्रदीप जाधव निवासी मांगलिया और मनीष यादव निवासी पंचम की फैल बताए। सभी वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी करते हैं। उन्होंने मांडव में प्री-वेडिंग शूट करने के बाद इंदौर आते समय शराब पी थी। पुलिस भागने वाले तीनों युवकों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved