नई दिल्ली । भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री (Prime minister) पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इस बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनसन ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों से यहां तक कह दिया कि ‘‘किसी का भी समर्थन कीजिए, लेकिन ऋषि सुनक का नहीं.’’ सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के जॉनसन ने 7 जुलाई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह नेता के चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है.
दो राउंड की वोटिंग में सुनक ने बढ़त बनाई हुई है. गुरुवार को उन्होंने दूसरे राउंड की वोटिंग में सबसे अधिक 101 वोट हासिल की थी. उनके साथ चार और उम्मीदवार पीएम पद की रेस में बचे हैं. दूसरे राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल की एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 वोट मिले. वह इस दौड़ से बाहर हो गई हैं.
पेनी मोरडुएंट को 83, विदेश मंत्री लिज ट्रस को 64, पूर्व मंत्री केमी बाडेनोक को 49 वोट और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता टॉम टुगेनडैट को 32 वोट मिले हैं. पहले राउंट की वोटिंग में भी सुनक को सबसे अधिक 88 वोट मिले थे. वहीं वाणिज्य मंत्री पेनी मोर्डेंट को 67, लिज ट्रस को 50, केमी बडेनोच को 40, टॉम तुगेंदत को 37 वोट मिले और सुएला ब्रैवरमैन को 32 वोट मिले थे. बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच मतदान के अगले पांच चरण पूरे होने के साथ आगामी गुरुवार तक केवल 2 नेता इस दौड़ में रह जाएंगे.
क्या बोले बोरिस जॉनसन?
‘द टाइम्स’ अखबार की खबर में कहा गया है कि बोरिस जॉनसन ने पार्टी का नेतृत्व हासिल करने की दौड़ में पिछड़ गए नेताओं से अनुरोध किया है कि वे पूर्व वित्त मंत्री और चांसलर सुनक का समर्थन नहीं करें.
एक सूत्र ने बताया कि जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन कराने को इच्छुक नजर आ रहे हैं, जिनका अनुमोदन उनके (जॉनसन के) कैबिनेट सहयोगियों जैकब रीस-मोग और नैडीन डोरिस ने किया है. जॉनसन ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पेनी मोरडाउंट के लिए भी कथित तौर पर विकल्प खुले रखे हैं. मोरडाउंट मंत्री हैं.
इस बीच, जॉनसन के एक सहयोगी ने इस दावे को खारिज कर दिया कि वह (जॉनसन) सुनक के अलावा किसी को भी अपना उत्तराधिकारी बनते देखना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि निवर्तमान प्रधानमंत्री सुनक के विश्वासघात करने से नाराज हैं.
वहीं, सुनक (Rishi Sunak) के खेमे ने इन सुझावों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की कि उनका मजबूत समर्थन टोरी सांसदों के अतिरिक्त नहीं है. सुनक का समर्थन कर रहे टोरी सांसद रिचर्ड होल्डेन ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम आगे बढ़ेंगे. ’’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved