• img-fluid

    यूक्रेन के साथ खड़े हुए बोरिस जॉनसन, रूस से लड़ने देंगे 6 हजार मिसाइल और बड़ा पैकेज

  • March 24, 2022

    लंदन। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia Ukraine War) को एक महीने पूरे हो गए हैं। इस बीच पश्चिमी देश रूस (Russia) के खिलाफ कई तरह के प्रतिबंध लगाते रहे लेकिन अभी सीधे तौर पर किसी ने युद्ध में भाग नहीं लिया है। रूस (Russia) यह भी धमकी देता रहा कि अगर किसी ने रक्षा उपकरण(defense equipment) देकर भी यूक्रेन की मदद की तो उसे युद्ध में शामिल माना जाएगा। हालांकि अब ब्रिटेन(Britain) ने यूक्रेन को 6 हजार मिसाइल(6 thousand missiles) देने का फैसला किया है। खबरों के मुताबिक यूक्रेन के सैनिकों और पायलट को ब्रिटेन 4 करोड़ डॉलर की मदद देगा।



    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (British Prime Minister Boris Johnson) इस बात का ऐलान कर सकते हैं। NATO और जी 7 नेताओं के साथ बैठक में इस बात पर भी सहमति बन सकती है कि यूक्रेन की शक्ति को बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए।
    जॉनसन ने कहा, ‘यूनाइटेड किंगडम अपने सहयोगियों के साथ मिलकर यूक्रेन की मदद करेगा। इस युद्ध में यूक्रेन को मदद करने के लिए उसे मजबूत करने की जरूरत है। इ संकट को एक महीने हो चुके हैं। हम यूक्रेन में आजादी की अलख जगाए रख सकते हैं।’
    जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन यूक्रेन को 6 हजार मिसाइल देगा। इसके अलावा यूक्रेनी सेना को 25 करोड़ पाउंड की मदद करेगा। साथ ही यूक्रेन और रूस की भाषा में अपनी सर्विस मजबूत करने के लिए बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को 4.1 मिलियन पाउंड की मदद करेंगा।

    Share:

    इंदौर की जनता स्‍वेच्‍छा से हटा रही अपने मंदिर-मस्जिद, जानिए इसके पीछे क्‍या है कारण ?

    Thu Mar 24 , 2022
    इंदौर । साफ सफाई (cleaning) के मामले में देश के नंबर एक इंदौर (Indore) की जनता ने अपने इंदौर के विकास के लिए एक और नई पहल कर दी है. उन्होंने स्मार्ट सिटी (smart City) और अन्य जगह पर सड़कों के चौड़ीकरण के दौरान रास्ते में बाधक बने धर्म स्थलों को हटाना शुरू कर दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved