• img-fluid

    बोरिस जॉनसन और जेलेंस्की कीव की सड़कों पर घूमते नजर आए

  • April 11, 2022

    कीव । यूक्रेन (Ukraine) में रूस (Russia) के हमलों के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK Prime Minister) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) से मिलने पहुंचे। जॉनसन ने जेलेंस्की से मिलकर एकजुटता का प्रदर्शन किया। उनकी यात्रा कर मकसद रूस (Russia) को यह संदेश देना था कि वह यूक्रेन के साथ हैं। जॉनसन की यात्रा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों नेता कीव की सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।

    इस बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच शनिवार की बैठक में ब्रिटेन की ओर से यूक्रेन को दिए जाने वाले दीर्घकालिक समर्थन समेत वित्तीय और सैन्य सहायता के नए पैकेज पर चर्चा हुई। यह यात्रा जॉनसन की ओर से यूक्रेन को उच्च क्षमता वाले सैन्य उपकरण खरीदने के लिए और 10 करोड़ पाउंड देने के एलान के एक दिन बाद हुई।



    जॉनसन ने कहा कि लगातार रूसी हमले के बीच ब्रिटेन यूक्रेन की मदद करना चाहता है ताकि वह अपनी रक्षा कर सके। यूक्रेन में राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख एंड्रिज सिबिहा ने पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच कीव में मुलाकात हुई। इससे पहले जर्मनी के चांसलर ओलाफ शाल्त्स के साथ शुक्रवार को एक प्रेसवर्ता के दौरान जॉनसन ने कहा था कि वह यूक्रेनी सेना को विमान रोधी मिसाइल और अन्य 800 टैंक रोधी मिसाइल देंगे।

    इसके अलावा उन्होंने और अधिक हेलमेट, रात में देखने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और अन्य हथियार देने का वादा किया। गौरतलब है कि ब्रिटेन से गैर घातक दो लाख सैन्य उपकरणों की खेप पहले ही यूक्रेन पहुंच चुकी है।

    Share:

    शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बनने से पहले मनी लॉन्ड्रिंग के केस में देंगे कोर्ट में पेशी

    Mon Apr 11 , 2022
    इस्‍लामबाद । इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ तैयार हुए संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) का पाकिस्तान (Pakistan) का अगला पीएम (Prime Minister) बनना तय है. आज इसकी औपचारिकता भी पूरी हो जाएगी. जब नेशनल एसेबली में आज बैठक होगी. दोपहर ढाई बजे संसद की कार्यवाही शुरू होगी. संयुक्त विपक्ष ने पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved