img-fluid

बोरवेल हादसा: गुना में 16 घंटे बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया 10 साल का मासूम, इलाज के दौरान मौत

December 29, 2024

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में 10 साल के बच्चे सुमित को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. गुना ASP मान सिंह ठाकुर ने बताया था कि कल (28 दिसंबर) 10 वर्षीय सुमित पतंग उड़ाते-उड़ाते अपने ही खेत के बोरवेल में गिर गया था. हम कल से बचाव अभियान चला रहे थे. आज (29 दिसंबर) सुबह 9:30 बजे सुमित को निकाल लिया गया है. गुना के अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा था, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.


गुना जिला प्रशासन पुलिस सहित SDRF और NDRF की टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बच्चे को 16 घंटे के अंदर बाहर निकाल लिया गया. सुमित को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था. सुबह तक प्रशासन और डॉक्टरों ने सुमित की स्थिति के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की थी, लेकिन अब पता चला है कि इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई है.

Share:

LAC के पास 14,300 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना ने लगाई छत्रपति शिवाजी की मूर्ति

Sun Dec 29 , 2024
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने पूर्वी लद्दाख (Ladakh) में 14,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित पैंगोंग झील (Pangong Lake) के किनारे मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी (Chhatrapati Shivaji) की एक भव्य मूर्ति स्थापित की है. ये जगह वास्तविक नियंत्रण रेखा (Line of Actual Control) के निकट है जहां चीन (China) के साथ लंबे समय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved