ढाका। भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के बीच सीमा से जुड़े मुद्दों को लेकर महानिदेशक स्तर की वार्ता का 51 वां दौर 22 से 26 दिसंबर तक असम के प्रमुख शहर गुवाहाटी में आयोजित किया जाएगा। बीजीबी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नियमित बोर्डर सम्मेलन में बंगलादेश की तरफ से बीजीबी के मेजर जनरल मोहम्मद शफीनहुल इस्लाम 11 सदस्यी प्रतिनिधि मंडल के नेतृत्व करेंगे तथा भारत की तरफ से मेजर जनरल राकेश अस्थाना 12 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
भारत की तरफ से बीएसएफ मुख्यालय, सीमांत महानिरीक्षक, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के संबंधित अधिकारी सम्मेलन में प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे जबकि बंगलादेश की तरफ से सम्मेलन में प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और वरिष्ठ बीजीबी अधिकारी प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्मेलन में बीजीबी प्रतिनिधिमंडल बंगलादेश के नागरिकों पर सीमा के पास कथित रूप से गोली चलाई जानी की घटनाओं को उठाएंगे और इस तरह की घटनाओं को रोकने के तरीकों को निर्धारित करने के लिए चर्चा करेंगे। इसके अलावा सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने, नशीली पदार्थों की फैक्टरियों समेत ड्रग तस्करों तथा हथियारों के व्यापारियों की जानकारी को साझा करने को लेकर भी इस सम्मेलन में चर्चा की जायेगी जिससे सीमा पर तस्करी को रोका जा सके।
सम्मेलन 25 दिसंबर को चर्चाओं के एक संयुक्त रिकॉर्ड पर हस्ताक्षर करने के साथ संपन्न होगा तथा बंगलादेश का प्रतिनिधिमंडल 26 दिसंबर को स्वदेश लौटेगा। उल्लेखनीय है कि सीमा से जुड़ीं समस्याओं पर बातचीत के लिए दोनों देशों के बीच पहली बार यह बैठक दो दिसंबर 1975 में कोलाकाता में आयोजित हुई थी। 1993 तक दोनों देशों के बीच सालाना बैठकें होती रहीं। 1993 में सात से नौ अक्टूबर को हुई इस बैठक में दोनों देशों के गृह मंत्रियों ने यह तय किया कि अब यह बैठक साल में दो बार बीएसएफ और बीजीबी के महानिदेशकों के बीच होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved