img-fluid

कौन है ‘mr fix it’ जिसने खींचा सबका ध्यान? भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर बवाल

January 02, 2025

नई दिल्‍ली । बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज(Border Gavaskar Test Series) में रोहित शर्मा की कप्तानी(captaincy of Rohit Sharma) और उनकी टीम में जगह (Place in the team)पर सवाल उठ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे(Australia tour) पर जब से टीम में उनकी वापसी हुई है, तब से भारत ने एक भी मैच नहीं जीता है, वहीं बल्ले से भी कप्तान ने निराश किया है। पर्थ टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने वाली टीम इंडिया 4 मैच के बाद अब 2-1 से पिछड़ रही है। टीम इंडिया के इस खराब प्रदर्शन के बीच ड्रेसिंग रूम में फूट की रिपोर्ट्स भी सामने आ रही है। पता चला है कि टीम में कुछ मतभेद हैं और एक सीनियर खिलाड़ी खुद को कप्तानी के अंतरिम विकल्प के रूप में पेश करने के लिए तैयार है।


जी हां, एक रिपोर्ट के अनुसार पर्थ टेस्ट के लिए जब रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे तो कुछ खिलाड़ी कप्तानी की जगह पर नजर गड़ाए हुए थे, जो खुले तौर पर दावा कर रहे थे कि उन्हें दौरे पर कुछ खास करना होगा। वहीं इस दौरान टीम के एक खिलाड़ी ने अंतरिम कप्तान बनने की इच्छा भी जताई और खुद को ‘मिस्टर फिक्स-इट’ के रूप में पेश किया। अभी तक उस खिलाड़ी का नाम तो साफ नहीं हो पाया है मगर पता चला है कि यह एक सीनियर खिलाड़ी है।

मौजूदा भारतीय स्क्वॉड में काफी कम ही सीनियर खिलाड़ी हैं। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ही हैं। और यह भी पता चला है कि अंतरिम कप्तान की इच्छा जताने वाले ‘मिस्टर फिक्स-इट’ खिलाड़ी को यकीन नहीं है कि टीम में शामिल कोई भी युवा खिलाड़ी कप्तान बनने के लिए तैयार है।

सिडनी में है आखिरी टेस्ट

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाना है। WTC फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर टीम इंडिया यह टेस्ट हारती है तो भारत की WTC फाइनल की उम्मीदों को तो तगड़ा झटका लगेगा ही साथ ही कुछ खिलाड़ियों के करियर पर भी पूर्णविराम लग सकता है।

Share:

मोंटेनेग्रो के सेटिनजे में गोलीबारी, बार मालिक और दो बच्चों समेत 10 की मौत

Thu Jan 2 , 2025
पॉडगोरिका. पश्चिमी मोंटेनेग्रो (Western Montenegro) शहर में स्थित एक बार में झगड़े के बाद बुधवार को हुई गोलीबारी (Shootout) में दो बच्चों समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने पॉडगोरिका (Podgorica) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved