भोपाल। बूथ विस्तारक योजना के तहत बुधवार को भोपाल जिले की सभी विधानसभाओं में कार्यशालाएं आयोजित हुईं। सभी कार्यशालाओं में जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, जिला संगठन प्रभारी महेन्द्र यादव एवं बूथ विस्तारक जिला प्रभारी एवं महामंत्री रवीन्द्र यति सहित सभी विधायकगण एवं बूथ विस्तारक भी शामिल हुए। कार्यशाला में प्रदेश के पदाधिकारियों का भी मागदर्शन मिला।
जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा कि आज डिजिटाइलाजेशन के इस दौर में प्रत्येक बूथ पर संपर्क कर पाये इसलिए हमने संगठन एप्प बनाया है। संगठन एप्प के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी भी बूथ से भी जुड़ सकते हैं। भोपाल के 1697 बूथों में बूथ विस्तारक योजना को धरातल पर उतारेंगे। संगठन को मजबूत करने के लिए बूथ का मजबूत होना जरूरी है, इसलिए हम सभी को मिलकर बूथ को मजबूत करना पड़ेगा। विश्व के सबसे बड़े दल बनने में बूथ की अहम भूमिका रही है, बूथ के मजबूत होने के कारण ही हमारी मध्यप्रदेश और केंद्र में सरकारे हैं। आगामी चुनाव में बूथ प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को एक जुट होकर कार्य करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved