भोपाल। भाजपा प्रदेश कार्यालय में उपचुनाव को लेकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा विधानसभा प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया कि उपचुनाव में मार्चा के पदाधिकारी बूथवार जिम्मेदारी संभालेंगे।
कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, पूर्व विधायक, उप चुनाव समन्वय प्रभारी भगत सिंह नेताम, चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य प्रदीप त्रिपाठी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता, पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के द्वारा 15 माह में शिवराज सरकार कार्यकाल की अनेकों योजनाओं को समाप्त कर जनविरोधी काम किया, भाजपा के अनेकों कार्यकर्ताओं पर झूठे प्रकरण दर्ज कराये गये, बंदे मातरम गान पर रोक लगाया, मीसा वंदियो को मिलने बाले सम्मान निधि पर रोक लगाया, नागरिकता अधिनियम का विरोध किया गया, प्रदेश में ट्रांसफर के माध्यम से रुपए कमाने का काम किया जिसके कारण प्रदेश में अराजकता और भय का माहौल पैदा हो गया था। शिवराज जी की सरकार ने पुन:योजनाओं को लागू कर जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य किया। उपचुनाव में 10 से 12 बूथ पथ सेक्टर, प्रत्येक बूथ में बूथ कमेटी बनाने, सेक्टर एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने कार्य योजना तय की गई ।
कार्यक्रम का संचालन मोर्चा प्रदेश आमंत्रित सदस्य, पूर्व विधायक बेनीसिंह भूरिया एवं आभार प्रदेश मीडिया प्रभारी बालिस्ता रावत के द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यालय मंत्री संदीप कुलस्ते जी, भोपाल जिला अध्यक्ष प्रमोद उईके जी एवं उपचुनाव विधानसभा प्रभारी गण उपस्थित थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved