भोपाल। कुशाभाऊ ठाकरे हमेशा कहा करते थे कि हमारी स्थानीय बूथ समितियां जितनी मजबूत होगी। उतना ही हम अपनी सरकार की योजनाओं, नीतियों के साथ संगठन के विचार और काम को मजबूती से आगे बढ़ा सकेंगें। बूथ विस्तारक योजना ठाकरे जी के इन्ही विचारों को आगे बढ़ाने का अभियान है। इस अभियान से संगठन का सुदृढ़ीकरण और कार्य विस्तार होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बूथ समिति को सम्बोधित करते हुए कही।
ठाकरे जी ने जिस तरह चौपाल पर काम किया वैसे हम भी करें
शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। जिस प्रकार ठाकरे जी ने गांव-गांव की चौपालों पर जाकर बूथ केंद्र पर संगठन के लिए कार्य किया था उसी तरह हमारा हर कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने बूथ को मजबूत करने में जुट जाए। ठाकरे की जनशताब्दी में उन्हें यही सच्ची भावभीनी श्रद्धांजलि है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved