सीहोर। कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेता शशांक सक्सेना क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं। पार्टी की विचार धारा से युवाओं को वह जोड़ रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में वह हाथ से हाथ जोड़ो और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के तहत युवाओं के साथ बैठकें आयोजित कर रहे हैं। इन बैठकों में बड़ी सं या में ग्रामीण युवा शामिल हो रहे हैं। रविवार को श्री सक्सेना ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मगरदा में बूथ लेबल पर बैठक आयोजित की गई जिसमें दर्जनों गांव के युवा शामिल रहे। जिन्हें संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्री सक्सेना ने कहा कि एक बूथ 25 यूथ हमारी रणनीति है, हमें गांव गांव ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की विचार धारा से जोड़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं को बताया कि बूथ बहुत महत्वपूर्ण इकाई है इसे हमे मजबूत बनाना है। हर बूथ पर हमारी कांग्रेस विचार धारा के ज्यादा से ज्यादा सदस्य होना चाहिए।
तानाशाही के खिलाफ वह खुलकर आवाज उठाएं
उन्होंने बैठक में युवाओं से अपील की है कि भाजपा सरकार की जन विरोधी नीति और तानाशाही के खिलाफ वह खुलकर आवाज उठाएं। मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसानों के मुददों को ज्यादा ज्यादा लोगों को बताएं। श्री सक्सेना ने कहा कि आज देश में कुछ पूंजी पतियों की सरकार है। आमजन, किसान परेशान है युवाओं को नौकरी नहीं, कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से सत्तारूढ़ भाजपा घबरा गई है। सरकार तानाशाही पर उतारु हो रही है। अडानी का मुददा जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उठाया तो षडय़ंत्र पूर्वक उनकी संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई लेकिन सच की आवाज दबेगी नहीं जनता आज सत्य के साथ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved