नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद (Congress MP) और पार्टी (Party) के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Leader Rahul Gandhi) लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government at the center) पर हमलावर रहते हैं। बीते कुछ वर्षों में कोरोना (corona)के मुद्दे पर अक्सर उन्हें केंद्र को कठघरे में खड़ा करते हुए देखा गया है। राहुल ने अब कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज को लेकर निशाना साधा है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को कहा कि देश की बड़ी आबादी का अब तक टीकाकरण नहीं हुआ है और सरकार (Government)को बताना चाहिए कि लोगों को बूस्टर खुराक (टीके की तीसरी खुराक) देना कब शुरू किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण (vaccination) के आंकड़ों का एक चार्ट साझा करते हुए ट्वीट किया, ”बहुतायत आबादी का अब तक टीकाकरण (vaccination) नहीं हुआ है। सरकार बूस्टर खुराक (government booster dose) देना कब शुरू करेगी?”
कांग्रेस नेता (Congress leader)ने जो चार्ट साझा किया उसमें कहा गया है कि टीकाकरण की मौजूदा गति से 31 दिसंबर, 2021 तक देश की 42 प्रतिशत आबादी का ही टीकाकरण हो सकेगा और इस वर्ष के खत्म होने तक 60 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस साल के आखिरी सप्ताह में प्रतिदिन 6.1 करोड़ खुराक देनी पड़ेगी। इसमें यह भी दर्शाया गया है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रतिदिन औसतन 58 लाख खुराक दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved