लंदन। कोरोना के नए वैरिएंट (New Corona Variant) से दुनिया में दहशत है. कई देशों में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज की चर्चा तेज है. इस क्रम में ब्रिटेन (Britain) अपने नागरिकों को बूस्टर डोज लगाना शुरू करने जा रहा है. सोमवार से ब्रिटेन (Britain) में 30 से ज्यादा के उम्र वालों को बूस्टर डोज (Booster Dose) लगना शुरू हो जाएगी.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे इंग्लैंड में 30 साल और इससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोविड-19 टीके की बूस्टर डोज (Corona Vaccine Booster Dose) के लिए सोमवार से बुकिंग शुरू होगी. उन्होंने बताया कि देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved