लंदन। कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron new Variant) के सामने आने के बाद कई देशों में कोविड रोधी वैक्सीन (anti covid vaccine) के बूस्टर खुराक (Booster Dose of vaccine) पर चर्चा शुरू हो गई है. कुछ देशों में तो नया वेरिएंट पाए जाने के बाद पहले ही कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक(Booster Dose) दी जा रही थी. इन सबके बीच डॉक्टर्स का कहना है कि बूस्टर डोज (Booster Dose) का नया साइड इफेक्ट (side effect) सामने आया है. यह माना जाता है कि अगर किसी को टीका लगाया जाता है तो अमुक अस्वस्थ महसूस कर सकता है. इंजेक्शन वाली पर दर्द, थकान और शरीर में दर्द सबसे अधिक पहचाने जाने वाले लक्षणों में से हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स के अनुसार बूस्टर डोज (Booster Dose)के बाद लोगों को डिहाईड्रेशन की शिकायत (complaints of dehydration) हो सकती है या उन्हें अधिक प्यास लगेगी.
डॉक्टर लताशा पर्किन्स ने बताया- ‘जब टीकाकरण होता है तो लोगों में अलग-अलग लक्षण सामने आते हैं लेकिन मैंने सुना है कि कुछ लोगों में प्यास बढ़ने की शिकायत सामने आई है. यह असामान्य नहीं है.’ यह रिपोर्ट अमेरिका में सामने आई है लेकिन ब्रिटिश डॉक्टर्स को इस समस्या के बारे में फिलहाल पता नहीं है. Patientaccess.com के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉक्टर सारा हर्रविस का कहना है कि मैंने ऐसी शिकायत नहीं सुनी है और न ही मैंने कोई शोध देखा है जो इसकी जानकारी देता हो. अमेरिकी डॉक्टर नताशा भुइयां ने कहा ‘अगर कोई वैक्सीन को लेकर घबराया हुआ है, तो इससे मुंह सूख सकता है.’ ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि टीके की वजह से सामान्य तौर पर बुखार हो जाता है. जब किसी का तापमान बढ़ जाता है, तो इससे भी डिहाईड्रेशन भी हो सकता है. विशेषज्ञों का कहना है कि यदि वैक्सीनेशन के बाद आपको ज्यादा प्यास लगे तो यह कोई चिंता की बात नहीं है. प्यास को कोविड रोधी टीका लगाए जाने के बाद दुष्प्रभाव के तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है. दूसरी ओर वैक्सीनेशन के समय आमतौर पर लोगों को हाइड्रेट रहने के लिए कहा जाता है. कोविड रोधी टीका लगवाने के दौरान अगर आपकी बॉडी हाइड्रेटेड नहीं है तो आपको सिरदर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं. बूस्टर खुराकों के संदर्भ में ऐसा हो सकता है कि एस्ट्राजेनेका और फाइजर के ‘मिक्स एंड मैचिंग’ के कारण लोग अपनी पहली दो खुराक की तुलना में अधिक अस्वस्थ महसूस करते हैं.