डेस्क: शेयर बाजार लगातार रॉकेट की तरह भाग रहा है. शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स 80 हजार अंकों के पार चला गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है और 24,300 अंकों के पार कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में तेजी की वजह से निवेशकों ने झटके में 3.62 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. जानकारों की मानें तो जिस तरह से आरबीआई ने बैंकों की लिक्विडिटी को लेकर ऐलान किए हैं, उससे शेयर बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर अमेरिका और भारत के बीच चल रही ट्रेड टॉक का असर भी शेयर बाजार में देखा जा रहा है. अमेरिका और एशियाई बाजारों में दिख रही तेजी का असर भी सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिल रहा है.
आंकड़ों को देखें तो शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से सेंसेक्स में अब तक 7,100 अंकों से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में इन दिनों में करीब 2,000 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. बुधवार को शेयर बाजार में आईटी सेक्टर्स में तेजी का माहौल बना हुआ है. जिसमें एचसीएल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, टीसीएस के शेयरों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.
शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि सेंसक्स 110 दिन के हाई पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि 3 जनवरी के बाद सेंसेक्स 80 हजार अंकों के पार पहली बार दिखाई दिया है. जो कि एक बड़ी खबर है. सेंसेक्स में इन 7 कारोबारी दिों में 7100 अंकों से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. इसका मतलब है कि सेंसेक्स में औसतन रोज एक हजार अंकों की तेजी देखने को मिल रही है. अगर बात बुधवार की करें तो सेंसेक्स 9 बजकर 40 मिनट पर 435.54 अंकों की तेजी के साथ 80,035.36 अंकों पर कारोबार कर रहा था. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 658.96 अंकों की तेजी के साथ 80,254.55 अंकों पर पहुंच गया था.
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी काफी धमाल मचा रहा है. आंकड़ों में निफ्टी भी 100 से ज्यादा दिनों के हाई पर पहुंच गया है. इसका मतलब है कि 10 जनवरी के बाद निफ्टी 24,350 से ज्यादा अंकों पर कारोबार कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है. खास बात तो ये है कि निफ्टी को अभी अपने लाइफ टाइम हाई से करीब 2000 अंकों की जरुरत है. जो 27 सितंबर 2024 को बनाया था. बुधवार को निफ्टी सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर 160 अंकों की तेजी के साथ 24,332.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 24,359.30 अंकों के साथ हाई पर पहुंच गया था. इन 7 कारोबारी दिनों में निफ्टी में करीब 2000 अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी है. जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में से तेजी जारी रह सकती है.
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार में इस तेजी की वजह से बुधवार को बाजार खुलते ही बड़ा फायदा हुआ है. निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ है. आंकड़ों को देखें तो एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,27,37,717.23 करोड़ रुपए पर था. जो बुधवार को बीएसई के हाई पर जाने के बाद 4,30,99,457.63 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि बाजार खुलने के बाद ही निवेशकों को 3,61,740.4 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है. वैसे 7 कारोबारी दिनों में निवेशकों को 37.17 लाख करोड़ रुपए की कमाई हो चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved